वेदप्रकाश विद्रोही 13 अगस्त 2020. स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने कहा कि कांग्रेस ने हरियाणा भाजपा-जजपा सरकार के घोटालो, बिगड़ी कानून व्यवस्था व बढती बेरोजगारी जैसे अहम् मुद्दों को लेकर प्रदेश में सडको पर तब तक विरोध करती रहेगी जब तक जनता के आशीर्वाद से खटटर सरकार को सत्ता से हटा नहीं देती1 विद्रोही ने कहा भाजपा कि केंद्र की मोदी सरकार हो या हरियाणा की खटटर सरकार हो दोनों ही सत्ता दुरुपयोग से जमकर घोटाले करती है1 और कथित ईमानदारी का ढोल पीटकर लोगो को ठगती भी है1 देश व प्रदेश में हो रहे घोटालो, बिगड़ी कानून व्यवस्था व आर्थिक बदहाली से आमजन बुरी तरह से त्रस्त है और उनका जीना भी दूभर हो गया1 हरियाणा भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार के नेताओ ने तो कोरोना संकट को भी पैसा बनाने का जरिया बना लिया1 कोरोना फंड के नाम पर मुख्यमंत्री कोष व विभिन्न जिलों में उपायुक्तों के माध्यम से फंड के नाम पर बटोरा पैसा कहा खर्च हो रहा कोइ नहीं जानता1 वही सरकार व जिला उपायुक्त इस पैसे का हिसाब देने को भी तैयार नहीं1 कोरोना संकट व लोकडाउन में सत्तारूढ़ नेताओ ने शराब घोटाला करके मोटी चांदी कुट्टी1 विद्रोही ने कहा शराब घोटाले के सरगनाओं व शराब माफिया को बेनकाब करके उन्हें कानून अनुसार दण्डित करवाने बजाय हरियाणा सरकार कथित एसईटी जांच नौटंकी करके शराब घोटाले के सच को दबाने, छुपाने की तिकड़में कर रही है1 एसईटी ने शराब घोटाले की कैसी जांच की यह उसकी कथित जांच रिपोर्ट से सबको पता चल गया1 और अब भाजपा खटटर सरकार इस जांच रिपोर्ट के नाम से राजनीति करके शराब घोटाले के असली सरगनाओं को बचाने की तिकड़में करने में जुटी है, जो कांग्रेस होने नहीं देगी1 शराब घोटाले में सरकार के उच्च सत्तरूढ़ नेता, प्रशासनिक, पुलिस व आबकारी अधिकारी संलिप्त है1 सरकार बड़े मगरमच्छो को बचाकर सारा दोष छोटी-मोटी मछलियों पर डालने के फिराक में है1 भाजपा-सरकार शराब घोटाले का सच छुपाने के लिए घोटाले की स्वतन्त्र-निष्पक्ष जांच करवाने से भाग रही है1 विद्रोही ने कहा कि जब तक शराब घोटाले की निष्पक्ष-स्वतन्त्र जांच पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के सिटिंग जज से नहीं करवाई जाती तब तक घोटाले का सच सामने नहीं आएगा1 इसी मांग को लेकर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा के निर्देश पर बृहस्पतिवार को कांग्रेसजनो ने प्रदेश के हर जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करके जिला उपायुक्तों के माध्यम से सरकार को ज्ञापन देकर शराब घोटाले की जांच पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाने कि मांग की1 जब तक हरियाणा सरकार कांग्रेस की इस स्वतन्त्र-निष्पक्ष जांच मांग के लिए राजी नहीं होगी, तब तक कांग्रेस सडको पर लड़ती रहेगी1 हरियाणा कांग्रेस की मांग है भाजपा-जजपा सरकार में आये दिन हो रहे सभी विभिन्न घोटाले की निष्पक्ष, प्रामाणिक जांच हो1 ताकि असली घोटालेबाज बेनकाब हो सके1 संघीयो द्वारा सत्ता दुरुपयोग से की जा रही सरकारी खजाने की लूट को कांग्रेस किसी भी हालात में बर्दास्त नहीं करने वाली1 विद्रोही ने कहा इसी तरह कांग्रेस प्रदेश में बढती बेरोजगारी व बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर जनआंदोलन करती रहेगी1 कांग्रेस हरियाणा भाजपा-जजपा गठबंधन की जनविरोधी, लुटेरी, ढोंगी सरकार को सत्ता से हटाने व जनता को इस लुटेरी, फासिसट सरकार का असली चेहरा दिखाने एक बड़े आंदोलन की तैयारी कर रही है1 कांग्रेस को विशवास है कि वह मेहनतकश, कमेरी हरियाणा जनता के आशीर्वाद से प्रदेश को संघी लुटेरी, जनविरोधी सरकार से निजाद दिलवाने में अवश्य सफल होगी1 Post navigation अवैध शराब तस्करी के मामलों में प्रदेश सरकार ने निरंतर सख्त कदम उठाए – दुष्यंत चौटाला हरियाणा पुलिस प्रत्येक जिले में स्थापित करेगी साइबर रिस्पांस सेंटर, साइबर क्राइम को रोकने में मिलेगी मदद