किसान व कृषि सेवा अध्यादेश 2020 आर्थिक आजादी का परवाना

रमेश गोयत 

चंडीगढ़, 8 अगस्त 2020। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने रोहतक में किसान विचार गोष्टी को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा लाया गया किसान अध्यादेश 2020 किसानों की आर्थिक आज़ादी का परवाना है उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि ऐ- मेरे भोले किसान अपनी फसल बेचना सीख सीख ले, मोदी ने राह दिखा दी, यह किसान अध्यादेश आप सब के फायदे के लिए है ।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ शनिवार को रोहतक में आयोजित किसान विचार संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे. ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि हमारी सरकार की किसान हितैषी नीतियों के कारण आज हर फसल का उचित मूल्य किसान को मिल रहा है किसान की पूरी खरीदारी हो रही है किसान को उसके खाते में पैसे मिल रहे हैं ।प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य अध्यादेश 2020 से  किसानों को डायरेक्ट मार्केटिंग से बहुत फायदा पहुंचने वाला है यह रास्ता देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने दिखाया है जिस पर किसान आगे चलकर खेती को फायदे का धंधा बना सकेगा और आर्थिक रूप से मजबूत होगा अन्य क्षेत्रों में जाकर अपनी उपज का उचित मूल्य लेने के लिए उसे किसी प्रकार का शुल्क भी नहीं देना होगा। किसान अपनी फसल का दाम खुद तय कर सकेंगे।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि मंडी सिस्टम और एमएसपी  यूंही ही रहेगा। सरकारी खरीद भी जारी रहेगी। कृषि अध्यादेश में यह सब स्पष्ट है।उन्होंने कहा कि डायरेक्ट मार्केटिंग किसानों की सुविधा के लिए है। इससे परंपरागत सिस्टम पर कोई असर नहीं होगा। इसमें यह सुनिश्चित किया गया है कि किसानों के हित सुरक्षित रहें । निजी कंपनी वाले अगर किसान से उसके उत्पाद का सौदा करना चाहता है तो कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इन अध्यादेशों में भी किसान के हित का इस विषय पर भी पूरा ख्याल रखा गया है । उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर किसानों को इन अध्यादेश के लिए जागरूक करेंगें ओर इससे किसानों को होने वाले फायदों से अवगत कराएंगे ।भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि विपक्षी दलों को राजनीतिक दुष्प्रचार के सिवाय कोई काम नहीं है। हरियाणा की भाजपा व जजपा की गठबंधन सरकार तीनों अध्यादेशों से पूरी तरह सहमत है।ओपी धनखड़ ने कहा नये अध्यादेशों से किसानों को लाभ होगा ।

इस अवसर पर प्रदेश संगठन महामंत्री सुरेश भट्ट, प्रदेश महामंत्री सांसद संजय भाटिया व दूसरे प्रदेश महामंत्री वेदपाल एडवोकेट प्रदेश प्रवक्ता वीर कुमार यादव,जवाहर यादव डॉ संजय शर्मा प्रो वीरेंद्र चौहान,पटौदी के विधायक एडवोकेट सत्यप्रकाश जवराता रेनू भाटिया वंदना पोपली प्रवीन आत्रे एडवोकेट रविंद्र ढुल प्रदेश मीडिया सह प्रमुख रनदीप घनघस मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष समय सिंह भाटी किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री राजकुमार सैनी व रामफल बुरा भाजपा वरिष्ठ नेता शमशेर खरकड़ा सतीश नांदल जिला अध्यक्ष अजय बंसल जिला मीडिया प्रभारी शमशेर सिंह खरक आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!