जीन्द, श्री सुभाष पुत्र श्री दरिया सिंह, वासी दुर्जनपुर तह. उचाना जिला जीन्द की शिकायत पर अनिल कुमार पुत्र श्री रामचन्द्र वासी डी.सी. कालोनी, जीन्द हाल कानूनगो तह. उचाना को मुदई सुभाष की खेत की जमीन की निशानदेही करने के बदले 20,000/- रूप्ये रिश्वत लेते हुए निरीक्षक बलवान सिंह, राज्य चैकसी ब्यूरो, उपकेन्द्र जीन्द द्वारा रंगे हाथों गिरफतार किया गया। जबकि आरोपी द्वारा इसी काम के पहले भी 10,000/-रूपये ले चुका है। श्री सोमबीर सिंह कादियान बी.डी.पी.ओ. उचाना डयुटि मैजिस्ट्रेट तथा अजय कुमार क्लर्क को शैडो गवाह उपायुक्त जीन्द द्वारा नियुक्त किया गया था। इस सम्बन्ध में अभियोग संख्या 06 दिनांक 06.08.2020 थाना राज्य चैकसी ब्यूरो, करनाल में दर्ज किया गया है। Post navigation छात्र संगठन इनसो की कार्यकारिणी भंग, नई ऊर्जा के साथ 15 अगस्त तक होगा पुनर्गठन – दिग्विजय चौटाला नशा कारोबारियों पर हरियाणा पुलिस का प्रहार 5 क्विंटल डोडा पोस्त और 64 किलोग्राम गांजा बरामद