तारीख पर तारीख : किसानों को नलकूप बिजली कनेक्शन देने पर – विद्रोही

6 अगस्त 2020.  स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष वेदप्रकाश विद्रोही ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मांग की किसानों को नलकूप बिजली कनेक्शन देने के नाम पर बरगलाने, दावे करने की बजाय तत्काल बिजली कनेक्शन दिए जाएं1              

  विद्रोही ने कहा कि विगत डेढ़ वर्षो से हरियाणा भाजपा सरकार किसानों को बिजली कनेक्शन देने के नाम पर राजनीति तो कर रही है1 पर कनेक्शन देने की बजाय तारीख पर तारीख बढ़ा रही है1 सरकार के इस असंवेदनशील रवैए के चलते किसान रबी फसल 2019-20 में नलकूप बिजली कनेक्शनों से वंचित रह गए1 और अब खरीफ फसल में भी नाम मात्र के किसानों को बिजली कनेक्शन मिले हैं1 अब सरकार दावा कर रही है कि आने वाले 6 माह में सभी किसानों को कनेक्शन दे दिए जाएंगे1               

 विद्रोही ने कहा सरकार के असंवेदनशील रवैए,  तारीख पर तारीख बढ़ाने से उन्हें विश्वास नहीं रबी फसल-2020 में भी किसानों को बिजली कनेक्शन मिल सकेंगे1 एक तरफ सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का दमगज्जा ठोकती है1 वहीं किसानों को न तो समय पर बिजली कनेक्शन दिए जा रहे हैं1 और न ही किसानों की पूरी फसल घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी जा रही है1 भाजपा सरकार किसान हित में  मगरमछी आंसू तो बहाती है1 पर जो कहती है उसे धरातल पर पुरा नहीं करती1 सरकार की कथनी करनी में दिन-रात का अंतर है1 

  विद्रोही ने हरियाणा भाजपा सरकार से मांग की कि वह जुमलेबाजी, दावे करने  बजाय यथार्थ में दो माह के अंदर-अंदर पात्र आवेदक किसानों को नलकूप बिजली कनेक्शन दें1 ताकि यह सुनिश्चित हो सके कम से कम रबी फसल-2020 में तो किसान नलकूपों के माध्यम से अपनी फसलों की सिंचाई कर सकें1 

You May Have Missed

error: Content is protected !!