चंडीगढ़ । विश्वास फाऊंडेशन ने सोमवार 3 अगस्त से शुरू बहन कृष्णामूर्ति जन्मोत्सव कार्यक्रम जो एक सप्ताह चलेगा के तहत 5 आटोमैटिक हैंड सैनेटाइजर डिस्पेंसर पीजीआई चंडीगढ़ की इमर्जेंसी के लिए डोनेट किए। यह डिस्पेंसर पीजीआई के डायरेक्टर प्रो. जगत राम को हैंड ओवर किये गए। इसके लिए पीजीआई की तरफ से इमर्जेंसी में तैनात डॉक्टर रमन की तरफ डिमांड आई थी। प्रोफेसर जगत राम ने विश्वास फाऊंडेशन के सेवाकार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इन हैंड सैनेटाइजर डिस्पैंसर्ज के आ जाने पर इमर्जेंसी में आने वाले मरीजों व अटेंडेंट्स को कोरोना संक्रमण से बचाने का प्रयास ’यादा संभव हो सकेगा। गौरतलब है कि विश्वास फाऊंडेशन ने कोरोना संक्रमण शुरू होने से लेकर पीजीआई समेत कई अस्पतालों को उनकी जरूरत की चीजें डोनेट की हैं। ब्लड कैंप भी लगाए हैं। विश्वास फाऊंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि पीजीआई की तरफ से 500 फेस शील्ड्स व 100 पीपीई किट्स की डिमांड आई थी। पीजीआई की मांग पर ये दोनों चीजे डायरेक्टर प्रो. जगत राम को हैंड ओवर कर दी गई थीं। आटोमैटिक हैंड सैनेटाइजर डिस्पेंसर देने में साध्वी नीलिमा विश्वास के साथ साध्वी शक्ति विश्वास, सोमनाथ राणा, बिट्टू राणा व नूपुर राणा भी मौजूद रहे। Post navigation स्पोर्ट्स कोटा में चयनित 1518 ग्रुप डी कर्मचारियों को सरकार नौकरी से निकालने पर आमादा राष्ट्रीय महिला जागृति मंच द्वारा राखी पर्व पर बेस्ट सिबलिंग्स अवार्ड का आयोजन