?????? चंडीगढ़, 1 अगस्त। पांच अगस्त को छात्र संगठन इनसो के स्थापना दिवस पर एक ऑनलाइन रैली का आयोजन किया जाएगा जिसमें देश-प्रदेश से लाखों युवा भाग लेंगे। यह जानकारी इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला दी। उन्होंने कहा कि इनसो के 18वें दो दिवसीय स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर आज कार्यक्रम के सभी जिला प्रभारियों के साथ बैठक कर उनकी ड्यूटी लगा दी गई हैं। उन्होंने कहा कि इस बार का स्थापना दिवस ऐतिहासिक रहेगा और समाज सेवा के नए आयाम स्थापित करेगा। दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि स्थापना दिवस के दिन (5 अगस्त) को कोरोना महामारी को देखते हुए इनसो एक जगह पर कार्यकर्ताओं की भीड़ इकट्ठा करने की बजाय लाखों युवाओं को एक ऑनलाइन रैली के माध्यम से जोड़ेगी जिसमें इनसो संस्थापक डॉ. अजय सिंह चौटाला संबोधित करते हुए युवाओं को अपना संदेश देंगे। इस ऑनलाइन रैली में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह आदि वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि इसी दिन पांच अगस्त को इनसो के साथी प्रदेशभर के शहर, गांव, कस्बे इत्यादि को ट्रैक्टर, स्प्रे मशीन से सेनेटाइज करने का काम करेंगे और घर-घर मास्क, सेनेटाइज आदि वितरित करेंगे ताकि प्रदेश को कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाई जा सके। वहीं दिग्विजय ने कहा कि चार अगस्त को इनसो द्वारा प्रदेशभर में लगाए जाने रक्तदान शिविर में करीब 4500 से ज्यादा ब्लड यूनिट तथा पौधारोपण कार्यक्रम के द्वारा प्रदेशभर में 5000 से ज्यादा पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है जिसे इनसो के साथी बढ़चढ़ कर भाग लेते हुए पूरा करने का काम करेंगे। इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इनसो के स्थापना दिवस को सफल बनाने के लिए इनसो प्रभारी रणधीर चीका तथा इनसो प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप देसवाल को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है, वें राज्य के 11-11 जिलों में कार्यक्रम की निगरानी करेंगे और सफल बनाएंगे। इनसो की इस बैठक में जेजेपी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह, इनसो के प्रदेश प्रभारी रणधीर चीका, इनसो प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप देसवाल, जेजेपी प्रवक्ता दिलबाग नैन, ओपी सिहाग, भाग सिंह दमदमा, इनसो केंद्रीय कार्यालय सचिव मोंटू दलाल समेत इनसो स्थापना दिवस कार्यक्रम के सभी जिला प्रभारी व इनसो व जेजेपी के अन्य नेता मौजूद रहे। Post navigation रोड़वेज कर्मचारी मांगों को लेकर 14 अगस्त को डिपूओं में करेंगे विरोध प्रदर्शन मंत्री अनिल विज ने किया आनलाइन दाखिला प्रक्रिया का उद्घाटन