रक्षाबंधन पर पुलिस ने व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए

भिवानी/शशी कौशिक

 कोरोना महामारी के दौर में आए रक्षाबंधन के त्यौहार पर पुलिस अधीक्षक संगीता कालिया ने सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ न होने व सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने के आदेश दिए है। सभी थानाा प्रबंधक व चौकी इंचार्ज अपने-अपने क्षेत्र में पडऩे वाले सार्वजनिक स्थलों और बाजार में भीड़ को नियंत्रित करने व सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना कराना सुनिश्चित करेंगे। जिले में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 20 राईडर व पांच पीसीआर नियुक्त किए गए है, जो लगातार अपने अपने क्षेत्र में गश्त करके शांति व्यवस्था को बनाए रखेंगे।

पुलिस प्रवक्ता अभिषेक ने बताया कि पुलिस द्वारा संपूर्ण जिले में 11 जगहों को चिन्हित कर नाकाबंदी की जाएगी। विशेषकर भीड़ वाली जगहों, बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर विशेष नजर  रखी जाएगी। पुलिस अधीक्षक संगीता कालिया ने आमजन से अपील की है कि वे घर से बाहर निकलते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना करें व घर से बाहर जाते समय मुंह पर मास्क अवश्य लगाएं।

You May Have Missed

error: Content is protected !!