आज हरियाणा प्रदेश बेरोजगारी व अपराध में देश के अवल नंबर पर है – बजरंग गर्गसरकार ने जीएसटी लगाने के बाद अपने वादे के अनुसार मार्केट फीस समाप्त करनी चाहिए – बजरंग गर्ग सरकार को मंडी में मार्केट फीस लगाने व मंडियों के बाहर मार्केट फीस माफ करने का फरमान से किसान व आढ़ती बर्बाद हो जाएगा – बजरंग गर्ग जींद – व्यापारी प्रतिनिधियों की एक आवश्यक सम्मेलन उत्सव होटल में हुआ। जिसमें मुख्यअतिथि हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग थे और कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापार मंडल के जिला प्रधान महावीर कंप्यूटर ने की। व्यापारी प्रतिनिधियों ने व्यापारियों की समस्याओं को प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग समक्ष रखी। व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित व्यापारी प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण इस राज में किसान लूट रहा है और व्यापारी पीस रहा है। आज हरियाणा प्रदेश बेरोजगारी व अपराध के मामले में देश के अव्वल नंबर पर है। यहां तक की सरकार ने तीन नए फरमान जारी करके किसान व आढ़तियों को बर्बाद करने में लगी हुई है। नए फरमान के तहत किसान की फसल मंडियों में बिकने पर देश में मार्केट फीस लगेगी और मंडियों के बाहर फसल बिकने पर मार्केट फीस नहीं लगेगी। अगर किसान की फसल मंडियों में खुली भाव में नहीं बिकेगी तो किसान को अपनी फसल के पूरे भाव नहीं मिलेंगे। सरकार के नए फरमान से मंडिया बर्बाद हो जाएगी। सरकार नए-नए फरमान जारी करके व्यापारी व किसान का भाईचारा खराब करने में लगी हुई है। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार बड़े-बड़े घरानों को खेतों में से सीधी फसल खरीदने की मंजूरी देने से सरकार के चहेते उन्हें उोने-पौने दामों में किसान की फसल एडवांस में खरीदेंगे और खुले बाजार में मोटा मुनाफा खाने का काम करेंगे, जो उचित नहीं है। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा की सरकार को किसान व आढ़ती के हित में नया अध्यादेश तुरंत प्रभाव से वापस लेना चाहिए। अगर सरकार ने मंडी में मार्केट पीस लगाने का फैसला व मंडी के बाहार मार्केट फ्रीस ना लगाने का फैसला वापस नहीं लिया तो व्यापारी अनिश्चित कॉल मंडियों को बंद करके सड़कों पर आ जाएगा। श्री गर्ग ने कहा कि एक तरफ सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने की बात कर रही है और दूसरी तरफ सब्जी व फल पर 2 प्रतिशत मार्केट फीस लगाकर किसान व आम जनता के साथ ज्यादती की है। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि जबकि सरकार ने घोषणा की थी कि एक देश एक टैक्स देश में रहेगा जब सरकार ने जीएसटी के तहत जनता पर अनाप-शनाप जीएसटी लगा दिया है तो सरकार को अपने वादे के अनुसार मार्केट फीस समाप्त करनी चाहिए। मार्केट फीस समाप्त होने से देश व प्रदेश किसान व आढ़ती को इंस्पेक्टरकी राज से राहत मिलेगी। वही किसान व आढ़ती को इसका लाभ मिलेगा। श्री गर्ग ने प्रदेश में दिन-प्रतिदिन व्यापारी व आम जनता के साथ हो रही लूटपाट, फिरौती, अपहरण, हत्या व चोरी जैसी अपराधिक वारदातें होने पर गंभीर चिंता प्रकट की और कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था में सुधार लाने के लिए सरकार को कठोर से कठोर कदम उठाने की जरूरत है। श्री गर्ग ने कहा कि जिस व्यापारी ने अपनी सुरक्षा के लिए आर्म लाइसेंस अप्लाई कर रखा है सरकार व प्रशासन को उनका तुरन्त प्रभाव से आर्म लाइसेंस बनाना चाहिए। व्यापार मंडल जिला प्रधान महावीर कंप्यूटर ने कहा कि व्यापारियों के साथ किसी प्रकार की ज्यादति नहीं होने दी जाएगी। प्रदेश का व्यापारी प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग के नेतृत्व में एक जुट है और हर समस्या का समाधान करने के लिए व्यापार मंडल की टीम लगी हुई है। इस मौके पर हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिला जिन्द प्रधान महावीर कंप्यूटर, प्रदेश प्रवक्ता राज कुमार गोयल, जिन्द शहरी प्रधान ईश्वर बंसल, उचाना प्रधान रोशन लाल गोगडियां, प्रदेश सगठन सचिव सुशील जैन पीलू खेड़ा, प्रधान नारनौद राजवीर सिंह जैन, हिसार पुरानी अनाज मंडी प्रधान सिताराम सिंगला, प्रदेश सहसचिव निरजन गोयल, उपप्रधान राधेश्याम बिंदल, उपप्रधान नगर परिषद रोशन लाल मित्तल सफिदों, महासचिव सरेश जिन्दल दीपक जिन्दल, बीएस गर्ग, जुलाना प्रधान पतराम तायल, प्रधान पालिका बाजार जय कुमार गोयल, साड़ी एसो. के प्रधान साबरू गर्ग, कोष्याध्यक्ष दीपक जिन्दल आदि प्रतिनिधियों ने सम्बोधित किया। Post navigation उचाना जिला पार्षद मनदीप लोधर ने JJP छोड़ सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के नेतृत्व में आस्था जताते हुए कांग्रेस पार्टी का दामन थामा छात्र संगठन इनसो की कार्यकारिणी भंग, नई ऊर्जा के साथ 15 अगस्त तक होगा पुनर्गठन – दिग्विजय चौटाला