ऑनलाइन कैम्पेन में अपनी समस्याओं को रखें व्यापारी: अभय जैन

-अग्रवाल वैश्य समाज कर रहा है इसका आयोजन
-बोलो व्यापारी नाम से शुरू किया जा रहा है ऑनलाइन कैम्पेन

गुरुग्राम। अग्रवाल वैश्य समाज की ओर से व्यापारियों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने के लिए 17 जुलाई 2020 को ऑनलाइन कैम्पेन बोलो व्यापारी का आयोजन किया जा रहा है। इसमें अपनी व्यापारिक समस्याओं और उनके निदान को लेकर क्षेत्र के छोटे-बड़े व्यापारी, दुकानदार, उद्योपगति वीडियो मैसेज बनाकर सोशल मीडिया अकाउंड हैश टैग बोलो व्यापारी पर जारी करें।

अग्रवाल वैश्य समाज के गुडग़ांव पार्लियामेंट अध्यक्ष एडवोकेट अभय जैन का कहना है कि लॉकडाउन में व्यापारियों को बहुत अधिक नुकसान हुआ है। व्यापारियों को खुद के साथ-साथ सरकार को दान व अपने अधीन कर्मचारियों के रोजगार का भी ध्यान रखना पड़ रहा है। इन हालातों में छोटे व्यापारियों की स्थिति और भी अधिक खराब है। जहां बड़े स्तर पर व्यापारियों की आवाज तो सरकार तक पहुंच जाती है, लेकिन छोटे व्यापारियों की आवाज उनके अपने स्तर पर ही दब जाती है। जिस कारण समस्याएं सिर्फ समस्या बनकर रह जाती है। इसलिए अग्रवाल वैश्य समाज ने अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला के मार्गदर्शन में यह कैंपेन शुरू करने का निर्णय लिया है। बोलो व्यापारी कैंपेन का संयोजक विकास गर्ग को बनाया गया है। व्यापारियों की समस्याओं को लेकर पूर्व में भी वेबीनार करके ना केवल उन्हें लॉकडाउन के इस दौर में अपने व्यापार को चलाने के टिप्स दिए गए, बल्कि उनकी कई जिज्ञासाओं को भी शांत किया गया।

You May Have Missed

error: Content is protected !!