चंडीगढ़,12 जुलाई।पदोन्नति में आरक्षण मामले में अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के प्रधान सचिव द्वारा 23 जून को जारी किए पत्र और सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव के द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण से कर्मियों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। प्रदेश के कर्मचारियों के सबसे बड़े संगठन ने इस मामले में सरकार द्वारा जारी किए गए सभी पत्रों का विस्तृत अध्ययन करने उपरांत मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव को पत्र लिख पदोन्नति में आरक्षण के मुद्दे पर दोबारा से स्पष्ट दिशा निर्देश जारी करने की मांग की है। ताकि प्रदेश के कर्मियों में पैदा हुए भ्रम को दूर किया जा सके। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग हरियाणा के प्रधान सचिव ने 23 जुलाई,2020 को पत्र जारी करके विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के 15 नवंबर,2018 को पदोन्नति में आरक्षण देने के जारी आदेशों को वापस ले लिया है। उन्होंने बताया कि इसका विरोध होने और अखबारों की सुर्खियां बनने के उपरांत सामान्य प्रशासन हरियाणा सरकार के प्रधान सचिव बिजेंद्र कुमार ने स्पष्टीकरण दिया कि 15 नवंबर,2018 के पत्र में रोस्टर प्रणाली के तहत अनुसूचित जाति के लिए चयन सूची बनाते समय मैरिट सूची अलग से तैयार करने के लिए कहा गया था। लेकिन कैटेगरी वार अलग से मैरिट लिस्ट नहीं बनाई जा सकती। इसलिए सरकार ने एडवोकेट जनरल हरियाणा की राय के बाद इस पत्र को वापिस लिया गया है। इससे सरकार की मंशा पर और भी प्रश्न खड़े हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि यह स्पष्टीकरण अधूरा है। क्योंकि 23 जून,2020 को जारी किए गए पत्र में केवल 15 नवंबर, 2018 के पत्र को वापिस लेने के निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पत्र की भाषा से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि पत्र में लिखित केवल जाति के अनुसार अलग से मैरिट लिस्ट बनाने के हिस्से को वापिस लिया गया है तथा पदोन्नति में आरक्षण रोस्टर प्रणाली अनुसार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जब आज कोराना महामारी से कर्मचारियों एवं जनता की एकता की आवश्यकता है,उस अवसर पर सरकार ने बिना ठोस कारण बताएं इस प्रकार के अनावश्यक पत्र जारी करने का औचित्य नहीं है। यह कर्मचारियों की एकता तोड़ने के अलावा और कुछ नहीं हो सकता। कर्मचारी सरकार की इस चाल को भली-भांति समझ रहे हैं और वे एकजुट है। Post navigation मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में टिड्डी दल से हुए नुकसान की मांगी रिपोर्ट: जे.पी. दलाल हरियाणा पुलिस ने इस साल 6 माह में 117 आपराधिक गैंग किए बेनकाब 409 अपराधी भी किए काबू