भिवानी/शशी कौशिक

 भिवानी जिले में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। लोगों की लापरवाही के चलते आज शुक्रवार को 12 कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए हैं। जिसमें से 5 रोहतक भेजे गए सैम्पल में से तथा 7 रैपिड किट द्वारा लिए गए सैम्पल के द्वारा आए। इनमें से 1 कुम्हारों का मोहल्ला, पुराना बस स्टैण्ड भिवानी से 1 हालु बाजार से, 1 गांव कोंट से, 1 गांव कितलाना, से 1 लोहारू से तथा 7 लोहड़ बाजार से है।

अब तक जिले में कुल 624 कोरोना पॉजिटिव हो चुके ह,ै जिसमें से 441 ठीक हो चुके है। अब जिले में कोरोना के 179 एक्टिव केस है। आज जिले से 375 सैम्पल लिए जा चुके है। जिले में शुक्रवार को 8 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए है। सिविल सर्जन डाक्टर जितेन्द्र कादयान ने बताया कि भिवानी जिले में शुक्रवार को 12 कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए है। इनमें से 1 कुम्हारों का मोहल्ला, पुराना बस स्टैण्ड भिवानी से 35 वर्षीय व्यक्ति जो कि रिक्शा चलाता है। यह 4 जुलाई को पटना बिहार शादी मे गया था तथा 7 जुलाई को वापिस भिवानी आया। एक हालु बाजार रामदत्त गली से 50 वर्षीय व्यक्ति जो कि ज्वैलर्स का कार्य करता है इसका पब्लिक डिलिंग का कार्य है, इसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। एक गांव कोंट से 23 वर्षीय युवक, जो कि सीआरपीएफ में नौकरी करता है, इसकी रेलवे स्टेशन पर डयूटी है। एक गांव कितलाना से 62 वर्षीय व्यक्ति जो कि पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आया है। एक लोहारू से 40 वर्षीय व्यक्ति, जो कि भाजपा मंडल अध्यक्ष है, इसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है तथा 7 लोहड़ बाजार से में से 42 वर्षीय व्यक्ति व उसकी 7 वर्षीय बेटी है, व्यक्ति की गऊशाला मार्केट में प्रिटिंग कार्ड बनाने की दुकान है। ये दोनों पिता-पुत्री 29 जून को लोहड़ बाजार में शादी समारोह में गए थे। 39 वर्षीय व्यक्ति जिसकी गऊशाला मार्केट में प्रिटिंग कार्ड बनाने की दुकान है। 27 वर्षीय महिला, 37 वर्षीय व्यक्ति, 91 वर्षीय महिला ये सभी 29 जून को लोहड़ बाजार में शादी समारोह में गए थे वही 31 वर्षीय व्यक्ति जो कि बंसीलाल पार्क के पास निजी कम्पनी में कार्य करता है इसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।

error: Content is protected !!