सरकार ने की विदेश भेजने के लिए वैध एजैंटों की सूची जारी

सरकार द्वारा गठित एसआईटी ने किया कार्य शुरू

रमेश गोयत

चंडीगढ़, 8 जुलाई। हरियाणा में कबूतरबाजी पर नकेल कसने के लिए केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की वेबसाईट पर विदेशों में भेजने के लिए वैध एजैंटों की सूची जारी कर दी है। राज्य का कोई भी इच्छुक व्यक्ति विदेश जाने के लिए इनकी सहायता प्राप्त कर सकता है। विशेष जांच दल (एसआईटी) प्रमुख भारती अरोड़ा ने कहा कि सरकार द्वारा गठित एसआईटी शुरू से राज्य के लोगों की सुरक्षा के लिए कबूतरबाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। गृहमंत्री अनिल विज की अनुशंसा पर इस कमेटी में 6 अन्य एसपी स्तर के अधिकारियों को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति भारत सरकार की वेबसाईट तथा प्रदेश सरकार की वेबसाइट पर विदेश भेजने वाले वैध एजैंटों को देख सकते हैं।

एसआईटी प्रमुख ने बताया कि उक्त वेबसाईटस पर वैध एजैंटों की सूची को प्रतिदिन अपडेट किया जाता है। इसलिए जो भी व्यक्ति विदेश जाने के इच्छुक हैं उन्हें वेबसाईट में दिए गए नियमों को अच्छी प्रकार से पढ़ लेना चाहिए ताकि वे किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बच सके। उन्होंने बताया कि वेबसाईट पर 15 एजैंटों के नाम एवं पते दिए गए हैं जोकि रा’य के अनेक जिलों से संबंधित है।

इनमें हरियाणा से संबंधित भिवानी, गुरूग्राम, फरीदाबाद, हिसार, करनाल, सिरसा व कुरूक्षेत्र के एजैंट शामिल हैं।

You May Have Missed

error: Content is protected !!