पुलिस को राहगीरों और स्थानीय लोगों ने किला थाना अंतर्गत सेठी चौक, गंगापुरी मोड़, मॉडल टाउन थाना क्षेत्र के कच्चे कैंप और थाना शहर की महावीर कालोनी में एक-एक शव मिलने की सूचना दी. अभी तक किसी भी शव की शिनाख्त नहीं हुई है

पानीपत. औद्योगिक नगरी पानीपत में पांच लावारिश शव मिलने से हड़कंप मच गया है. यह शव शहर में अलग-अलग जगहों पर मिले. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जनसेवा दल के सहयोग से शवों को अपने कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. इस शवों की शिनाख्त नहीं की जा सकी है. पुलिस मामला दर्ज कर मौत की वजहों को जानने में जुट गई है. साथ ही वो इन शवों की कोरोना वायरस संक्रमण की जांच भी करवाएगी.

मिली जानकारी के मुताबिक पानीपत में एक घंटे के अंतराल पर तीन थाना क्षेत्रों में पांच शव लावारिस हालत में पाए गए. पुलिस को राहगीरों और स्थानीय लोगों ने किला थाना अंतर्गत सेठी चौक, गंगापुरी मोड़, मॉडल टाउन थाना क्षेत्र के कच्चे कैंप और थाना शहर की महावीर कालोनी में एक-एक शव मिलने की सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गहनता से जांच शुरू की लेकिन अभी तक किसी भी शव की शिनाख्त नहीं हुई है.

पुलिस ने सामाजिक संस्था जनसेवा दल के सहयोग से सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवाया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग पोस्टमॉर्टम से पहले इन शवों का कोरोना संक्रमण जांच करेगा. जिसके बाद सभी का अंतिम संस्कार किया जाएगा. पुलिस इन शवों का शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है. साथ ही इनकी मौत के कारणों की जांच में जुटी है

error: Content is protected !!