निजी अस्पताल नही लूट पाएगें कोरोना के इलाज के नाम पर जनता को चंडीगढ़। हरियाणा में निजी अस्पताल अब कोरोना के इलाज के नाम पर जनता को नहीं लूट पाएंगे। क्योंकि हरियाणा सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना के इलाज के लिए दिए जाने वाले पैकेज के दाम भी अब तय कर दिए हैं। जिसके बाद अब कोई भी अस्पताल 18 हजार से ज्यादा रूपये कोरोना इलाज के नाम पर नहीं वसूल पायेगा। इस बात की जानकारी देते हुए हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि हरियाणा में अस्पताल के लिए अलग अस्पतालों के अलग रेट तय कर दिए गए हैं। जिसके बाद अब हरियाणा में 8000 से लेकर 18000 रूपये तक रेट तय कर दिए गए हैं। विज ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई भी छोटा या बड़ा अस्पताल इससे ज्यादा रूपये लेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। Post navigation ये मुलाकात कोई गुल खिलायेगी ? रोस्टर सिस्टम तुरंत लागू करे सरकार :