चंडीगढ़, 18 जून। पालिका, परिषदो व निगमों के हजारों कर्मचारियों ने वीरवार को जूनियर इंजीनियर की छटनी के खिलाफ जिला उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए सरकार से मांग की है कि जूनियर इंजीनियरों की छटनी पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाई जाए यदि एक भी जूनियर इंजीनियर को निकाला तो तुरंत प्रभाव से पालिका परिषद और निगम के कर्मचारी हड़ताल कर सकते हैं।

स्थानीय निकायों  के कर्मचारी अब आंदोलन के दूसरे चरण मैं 23 व 24 अप्रैल को राज्यव्यापी  दो दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल करेंगे। तथा 29 व 30 जून को प्रदेश के पालिका कर्मचारी 2 दिन का सामूहिक अवकाश लेकर कामकाज ठप करेंगे यदि इसके बाद भी सरकार ने कर्मचारियों के साथ किए गए 25 अप्रैल के समझौते को लागू नहीं किया तथा 16 सूत्रीय मांगपत्र का निवारण बातचीत के माध्यम से नहीं किया और जूनियर इंजीनियर की छटनी पर रोक नहीं लगाई तो 6, 7 व 8 जुलाई को तीन दिवसीय हड़ताल करेंगे संघ ने चेतावनी दी है कि सरकार ने यदि इसके बाद भी कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं किया तो तीन दिवसीय हड़ताल को अनिश्चितकालीन हड़ताल में बदल दिया जाएगा    

error: Content is protected !!