प्रदेश के 8 जिलों से भूकंप की सूचना. 4.6 रिक्टर स्केल का भूकंप केंद्र हरियाणा का रोहतक हरियाणा प्रदेश में आज रात 9:08 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर ऑफ़ सीस्मोलॉजी दवारा इस भूकंप का केंद्र हरियाणा का रोहतक जिला रहा। 4 पॉइंट 6 रिक्टर स्केल के इस भूकंप के आने के बाद काफी पैनिक देखा गया । लोग भूकंप के डर से अपने घरों से बाहर आ गए तथा लंबे समय तक घरों से दूरी बनाए रखी। हरियाणा प्रदेश के रोहतक ,बहादुरगढ़, सोनीपत, झज्जर, भिवानी, जींद ,पानीपत चरखी दादरी व गुड़गांव में भूकंप के इन झटकों को महसूस किया गया। रोहतक निवासी उमेद व सरिता ने बताया कि भूकंप के झटके महसूस करने के साथ ही वे घबराकर घरों से बाहर आ गए। गौरतलब है कि दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में पड़ने वाले हरियाणा के लगभग 8 जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हिमालय पर्वत को बलित पर्वत कहा जाता है जब जियोग्राफीकल हिसाब से बात करें तो बलित पर्वत क्षेत्र में भूकंप आना आम बात है। Post navigation हरियाणा पुलिस ने कुछ ही घंटों में दो जघन्य अपराधों का किया पर्दाफाश 1983 पीटीआई की सेवा सुरक्षा को लेकर सभी जिला मुख्यालयों पर हुए जोरदार प्रदर्शन