हरियाणवी कहावत देसन में देस हरियाणा, नित दूध दहीं का खाणा चंडीगढ़। पंजाब में हरियाणा के मुकाबले कोरोना पर ज्यादा लगाम कसे जाने और हरियाणा में पंजाब के मुकाबले मृत्यु दर कम होने को लेकर हरियाणा के गृह एंव स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज इसका पूरा श्रेय स्वास्थ्य विभाग को दिया और विज ने हरियाणवी कहावत देसन में देस हरियाणा, नित दूध दहीं का खाणा का भी जिक्र करते हुए कहा कि हरियाणा की मृत्यु दर भी कम है और हमारा रिकवरी रेट भी 66 प्रतिशत है जो कि अन्य प्रदेशों के मुकाबले काफी अच्छा हैं और इसका क्रेडिट अनिल विज ने अपनी डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की टीम को दिया। विज ने कहा कि हरियाणा में एक-एक मौत का डेथ आॅडिट करने के लिए भी उन्होंने कहा है ताकि उसकी गहराई में जाया जा सके और उसके निष्कर्ष से और लोगों की जान बचाई जा सके। विज ने यहाँ हरियाणा के लोगों की इम्युनिटी स्ट्रांग होने की बात भी कही और कहा कि इससे हरियाणा के लोगों को गलतफहमी में नहीं आना चाहिए और एहतियात बरतनी नहीं छोड़नी चाहिए। Post navigation बीजेपी पुराने सारे पापों को धोना चाहती है चंद्र प्रकाश कथूरिया पर कार्यवाही कर शराब घोटाले की गठित कथित एसईटी : अधिकार ? जांच दायरा ? घोटाले की जांच रिपोर्ट कैसी होगी !