चंडीगढ़। कपडा व्यापारी मार्किट, लोकल बस स्टैंड मनीमाजरा के सभी दुकानदार भाईयों ने शनिवार को मनीमाजरा थाना प्रभारी जसविंद्र कौर का मार्किट खुलने पर सम्मानित किया। थाना प्रभारी के मार्किट में पहुँचने पर सबसे पहले प्रधान राम गोपाल सिंघल ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। सभी दुकानदार भाईयों ने बारी-बारी से थाना प्रभारी पर फूलों की बारिश की। कपडा व्यापारी प्रधान राम गोपाल सिंघल ने कहा कि आज मार्किट खुलने से व्यापारीयों के चेहरे पर रौनक लौट आई हैं। सभी व्यापारी भाइयों ने मार्किट खुलनें पर प्रसन्नता व्यक्त कि पिछले लगभग दो महिने से बंद पडी मार्किट को सभी व्यापारी भाइयों ने तरिके से खोलने का निवेदन किया।

शौरूम मार्किट प्रधान राम गोपाल सिंघल ने कहा कि हमारी मार्किट मोटर मार्किट कॉम्पलैक्स के अंदर जरूर हैं लेकिन मार्किट के अंदर ना तो कोई मैकेनिक है ना ही ज्यादा भीड-भाड का क्षेत्र है। हमारी मार्किट का मोटर मार्किट से कोई लिंक भी नही हैं। जबकि गिनती मोटर मार्किट कॉम्प्लेक्स में आती है। यह कहने पर कपडा शोरूम मार्किट होने की वजह से यहाँ पर ज्यादा रस नहीं होता। मनीमाजरा मार्किट में ग्राहक दुर-दुर से विवाह-शादी व घर का सामान के लिए लोग मनीमाजरा में पहुँचते हैं। दुकानदारों के पास अभी हाल फिलहाल बजारों में कोई रौनक या ग्राहक भी नही हैं। हमारी मार्किट ग्राहक के बिना खाली पडी है। दुकानदारों ने मिलकर कहाँ कि हम सभी विश्वास दिलाते हैं कि हम सभी दुकानदार सौशल डिस्टैंसिग, मॉस्क व सैनेटाईजर इत्यादि बातों का खासतौर पर ध्यान दिया जाएगा।

लोकल बस स्टैंड मार्किट व्यापारी दुकानदार प्रधान राम गोपाल सिंघल, पवन गोयल, चंद्रकांत सहदेव, दिनेश, विजय, दिपचंद गोयल, संजय, राकेश बंसल, राजू मोबाइल, राजेश बंसल, निवास कंसल, देवीराम, दिपक, मुकेश बंसल, संजय कुमार, सारण चौधरी, गोयल, राजू, राजू, ऋषि, सिंगला, दिनेश मित्तल, रमेश गोयल, अमृत लाल आदी दुकानदार उपस्थित थे।

error: Content is protected !!