चंडीगड़। हरियाणा के गृहमन्त्री अनिल विज ने कहा कि सोनीपत के खरखौदा में हुए शराब घोटाले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह जो शराब चोरी का मामला है यह एक बहुत बड़ा मामला है उसकी जड़ें बहुत गहरी नजर आती हैं। कौन-कौन उसके साथ जुड़ा हुआ था, कहां-कहां शराब जाते थी, कहां से आती थी, किस प्रदेश से आती थी और कौन-कौन से अधिकारी उसमें शामिल हैं ऐसे बहुत सारे मुद्दों  की गहराई से जांच होने की आवश्यकता है।

विज ने कहा कि इसके लिए उन्होंने एसआईटी बनाने का अनुरोध किया है जिसमें पुलिस विभाग से एडीजीपी रैंक के सुभाष यादव, एक्साइज विभाग से एडिशनल एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर विजय सिंह और तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के नाम दिए हैं जिनमे अशोक खेमका, संजीव कौशल और टीसी गुप्ता का नाम मुख्यमंत्री को भेजा है।

विज ने कहा कि ये फैसला अब मुख्यमंत्री को लेना है कि इनमें से किसी एक के नाम पर या किसी अन्य नाम पर क्योंकि मुख्यमंत्री सुप्रीम होते हैं वह जिस भी नाम को चाहेंगे वह ले सकते हैं। जिसके बाद एसआईटी काम करेगी और इस मसले की गहराई तक जाएगी।

error: Content is protected !!