13 दिसंबर को सेक्टर-4 सामुदायिक भवन में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
सुन्दरकाण्ड पाठ सहित मासिक कार्यक्रमों को मिली मंज़ूरी
दिसंबर के बाद शीतकालीन अवकाश, फरवरी से पुनः गतिविधियाँ शुरू
गुरुग्राम,10 दिसंबर 2025 । वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब गुरुग्राम शाखा की कोर कमेटी की बैठक क्लब के प्रधान श्री धर्म सागर की अध्यक्षता में आई डी सी-72 कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई।
मंच संचालक एवं हैड डी.एन. कवातरा ने बताया कि दूसरे शनिवार, 13 दिसंबर को सेक्टर-4 स्थित सामुदायिक भवन में सुबह 11 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें क्लब के सदस्य भजन, कविता, चुटकुले एवं गीत प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों के लिए जलपान की व्यवस्था भी रहेगी।
प्रधान श्री धर्म सागर और अधिवक्ता डी.एन. कवातरा ने कहा कि क्लब के सांस्कृतिक कार्यक्रम दिसंबर माह तक चलेंगे, इसके बाद शीतकालीन अवकाश रहेगा। फरवरी 2026 में गतिविधियाँ पुनः शुरू होंगी और मार्च 2026 में वार्षिक समारोह धूमधाम से आयोजित किया जाएगा।
बैठक में तीसरे शनिवार, 20 दिसंबर को न्यू कॉलोनी स्थित गीता भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया, जिसमें नंदकिशोर सरदाना स्वयं सुन्दरकाण्ड पाठ करेंगे। इसके साथ ही 27 दिसंबर को भी सेक्टर-4 के सामुदायिक भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा।
बैठक में श्री एम.आर. कुमार, श्री रमेश वशिष्ठ और श्री एस.के. गाबा भी उपस्थित रहे।








