

गुरुग्राम, 9 अप्रैल। संजय ग्राम में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की। निगम की टीम ने लगभग 80 दुकानों के सामने अवैध अतिक्रमण को हटाते हुए टीन शेड, बोर्ड्स, चबूतरे और अन्य प्रकार के अतिक्रमणों को धराशायी किया।


यह कार्रवाई कनिष्ठ अभियंता हरिओम और नोडल अधिकारी मोहित शर्मा के नेतृत्व में की गई। टीम ने स्थानीय दुकानदारों को चेतावनी देते हुए उन्हें अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से अवगत कराया और स्वच्छता और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इन संरचनाओं को हटाया गया।
निगम के अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा ताकि शहर की सड़कों और बाजारों में अतिक्रमण की समस्या से निजात मिल सके।