– जोन-3 बी में सफाई व्यवस्था सही नहीं पाए जाने पर सफाई एजेंसी केसी इंटरप्राइजेज पर लगा 6 लाख रूपए का जुर्माना – निगमायुक्त ने क्षेत्र में नियमित कचरा उठान व बेहतर सफाई सुनिश्चित करने के दिए अधिकारियों को निर्देश – राजीव चौक, सेक्टर-31, 32, झाड़सा, सेक्टर-38 व 39 सहित आसपास के क्षेत्रों में पहुंचे निगमायुक्त गुरुग्राम, 18 फरवरी। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग मंगलवार को अधिकारियों की टीम के साथ जोन-3 क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। उन्होंने राजीव चौक, सेक्टर-31, 32, झाड़सा, सेक्टर-38 व सेक्टर-39 सहित आसपास के क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर ही उपस्थित संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) अखिलेश कुमार यादव से कहा कि वे क्षेत्र में नियमित सफाई व्यवस्था बनाए रखना तथा कचरे व मलबे को उठाना सुनिश्चित कराएं, ताकि क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बनी रहे। निगमायुक्त ने स्पष्ट तौर पर कहा कि सफाई कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही या लापरवाही बर्दाश्त नहीं जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि निगम क्षेत्र में नियमित कचरा उठान और सफाई कार्यों को प्रभावी तरीके से अंजाम दिया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिन स्थानों पर सीएंडडी वेस्ट और कूड़ा मिक्स रूप से पड़ा हुआ है, उसे तुरंत उठवाएं तथा खाली जमीनों की सफाई सुनिश्चित कराएं। इसके साथ ही विभिन्न स्थानों पर खड़ी की गई गार्बेज ट्रॉली भी नियमित रूप से खाली हों, ताकि जमीन पर कचरा ना फैले। सफाई एजेंसी पर लगा 6 लाख का जुर्माना : जोन-3 बी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी केसी इंटरप्राइजेज को सौंपी हुई है। 20 फरवरी को निगमायुक्त, संयुक्त आयुक्त तथा वरिष्ठ सफाई निरीक्षकों द्वारा अलग-अलग स्थानों का दौरा करने के दौरान क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सही नहीं पाई और 300 स्थानों पर कूड़ा फैला हुआ पाए जाने पर एजेंसी के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए 6 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही एजेंसी को हिदायत दी गई है कि जल्द से जल्द क्षेत्र की सफाई सुनिश्चित करके रिपोर्ट भिजवाई जाए। निगमायुक्त ने गुरुग्राम के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि नगर निगम गुरुग्राम अपने स्तर पर सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। नागरिक भी सफाई के प्रति अपने दायित्वों का निवर्हन करें तथा इधर-उधर कचरा फैंकने से बचें। अगर कोई दूसरा व्यक्ति भी आपके आसपास के क्षेत्र में कचरा या मलबा फैंकता है, तो उसे ऐसा करने से रोकें तथा स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित करें। निगमायुक्त ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर कचरा या मलबा फैंकने वालों पर नगर निगम की सेनिटेशन सिक्योरिटी फोर्स सप्ताह के सातों दिन राउंड ओ क्लॉक निगरानी रख रही है। टीम के सदस्यों ने विभिन्न क्षेत्रों की निगरानी करने के दौरान पिछले दो माह में 158 वाहनों पर 22.39 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ ही 33 वाहनों के मालिकों/चालकों के विरूद्ध विभिन्न थानों में 29 एफआईआर भी दर्ज कराई गई हैं। इस मौके पर निगमायुक्त के साथ संयुक्त आयुक्त (एसबीएम) अखिलेश कुमार यादव, कार्यकारी अभियंता निजेश कुमार, संजीव कुमार व अजय पंघाल, सहायक अभिंयता यतेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। Post navigation मातृ शक्ति ने संभाली मानेसर से मेयर प्रत्याशी सुंदर लाल यादव के प्रचार की कमान जिला में जारी निकाय चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत स्क्रूटनी में वार्ड पार्षद चुनाव के 9 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द, 538 प्रत्याशियों का वैध : जिला निर्वाचन अधिकारी