निरंकारी मिशन द्वारा ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के अंतर्गत रविवार 23 फरवरी को जलाशयों की होगी सफाई
गुरुग्राम, 16 फरवरी 2025 । प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ परियोजना का आयोजन 23 फरवरी, 2025, दिन रविवार को सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी के पावन सान्निध्य में शुरू होगा।
संत निरंकारी मण्डल के सचिव एवं समाज कल्याण प्रभारी जोगिन्दर सुखीजा ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ के आदर्श वाक्य से प्रेरणा लेते हुए यह परियोजना समूचे भारतवर्ष के लगभग 1500 से भी अधिक स्थानों के 900 शहरों के 27 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में एक साथ आयोजित की जायेगी। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जल निकायों को संरक्षित करने के विकल्पों के विषय में जनमानस को जागृत करना है ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक स्वस्थ भविष्य दिया जा सके।
बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की प्रेरणात्मक शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए संत निरंकारी मिशन द्वारा स्वच्छता अभियान के उपलक्ष्य में संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से ‘प्रोजेक्ट अमृत’ का आरम्भ वर्ष 2023 में किया था। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य जल निकायों का संरक्षण, उनकी स्वच्छता एवं स्थानीय जनता के बीच ‘जागरूकता अभियान’ के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहित करना है। इस परियोजना के अंतर्गत संपूर्ण भारतवर्ष के विभिन्न स्थानों के समुद्री तटों, नदियों, झीलों, तालाबों, कुओं, झरनों इत्यादि जैसे जल निकायों की स्वच्छता पर ध्यान केन्द्रित किया गया और उन स्थलों की सफाई भी की गई। पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाये गये इस परियोजना की समाज के हर वर्ग द्वारा प्रशंसा एवं सराहना की गई और यह कार्यक्रम पूर्णतः सफल रहा।
गुरुग्राम की संयोजक बहन निर्मल मनचंदा ने बताया कि ‘अमृत परियोजना’ के अंतर्गत गुरुग्राम में 6 जलाशयों पर सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत गांव झाड़सा का तालाब सेक्टर 47, गांव रामपुरा का तालाब सेक्टर 82 ए, गांव गाडौली खुर्द का तालाब सेक्टर 37 बी, गांव भोड़ा खुर्द का तालाब जयपुर हाईवे, दमदमा झील सोहना रोड, सुल्तानपुर झील फर्रुख नगर रोड को साफ किया जाएगा। यहां सभी स्वयंसेवको द्वारा पूरे उत्साह के साथ सफाई की जायेगी।
संत निरंकारी मिशन सामाजिक एवं कल्याणकारी गतिविधियों में निरंतर अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, तलासरी बांध परियोजना, वननेस वन, पर्यावरणीय मुद्दों के विषय में जागरूकता इत्यादि जैसी योजनाओं को क्रियान्वित रूप में संचालित कर रहा है। निःसंदेह निरंकारी मिशन की ऐसी कल्याणकारी योजनाएं पर्यावरण संरक्षण एवं धरती को सुंदर बनाने हेतु एक प्रशंसनीय एवं सराहनीय कदम है जिस पर चलकर धरती को ओर अधिक स्वच्छ, निर्मल एवं सुंदर बनाया जा सकता है।
जलाशयों के स्थान और लोकेशन:
गांव झाड़सा का तालाब सेक्टर 47 गुरुग्राम
Pond of Village Jharsa, Sector 47, Gurugram
Location:
https://g.co/kgs/msw1Z2q
गांव रामपुरा का तालाब सेक्टर 82 ए, गुरुग्राम
Pond of Village Rampura, Sector 82 A,
Location:
https://maps.app.goo.gl/Q5x3NTbUgbnbsv8A8
3.
गांव गाडौली खुर्द का तालाब सेक्टर 37 बी, गुरुग्राम
Pond of Village Garauli Khurd, Sector 37 B,
Location:
https://maps.app.goo.gl/f8BvJ4ACeMsbHits6
4
भोड़ा खुर्द का तालाब जयपुर हाईवे, पटौदी, गुरुग्राम
Pond of Bhora Khurd Jaipur Highway
Location:
https://maps.app.goo.gl/sBeEV3j8BJK6r6Ny5
5.
दमदमा झील, गुरुग्राम
Damdama Lake, village Damdama, Sohna road
Location:
https://maps.app.goo.gl/qn1xpdfpbFfYJ5S46
सुल्तानपुर झील, फर्रुख नगर रोड, गुरुग्राम
Sultanpur Lake, village Sultanpur, Farukhnagar road
Location: