भारत सारथी,गुरुग्राम: बुधवार को पानीपत के वरिष्ठ पत्रकार सतीश शर्मा के पिता स्वर्गीय पंडित बिसन दत्त भारद्वाज की रस्म पगड़ी (श्रद्धांजलि सभा) उनके पैतृक गांव कुराड जिला पानीपत में आयोजित की गई। जिसमें जिले सहित सैकड़ों राजनीतिक, सामाजिक,धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों व रिश्तेदारों ने उनकी श्रद्धांजलि सभा में पहुंचकर उनकी फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

बता दें कि स्वर्गीय पंडित बिसन दत्त का गत 22 जनवरी को 72 वर्ष की आयु में अस्वस्थ होने के कारण निधन हो गया था। वह अपने पीछे तीन बेटे व एक बेटी सहित भरा-पुरा खुशहाल परिवार छोड़कर गए हैं। पंडित जी ने अपना समस्त जीवन सादगी और दूसरों की भलाई के कार्य करते हुए बिताया है। ब्राह्मण समाज में उनकी एक अलग ही पहचान थी। गुरुग्राम के पत्रकारों ने भी अपनी संवेदना प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि दी है।

error: Content is protected !!