गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज: गुरुग्राम एसीबी टीम ने बीते मंगलवार को थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो गुरूग्राम में फरार चल रहे आरोपी मुख्य सिपाही विकास पुलिस चौकी धनकोट, थाना राजेन्द्र पार्क को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

बता दें कि शिकायतकर्ता नवी हसन निवासी गांव पृथ्वीपुर नवदिया जिला बरेली (उत्तर प्रदेश) ने ए.सी.बी. गुरूग्राम को दी गई अपनी शिकायत में सिपाही पर आरोप लगाया था कि उसके बेटे के विरूद्ध दर्ज मुकदमा नम्बर 166/2024 थाना राजेन्द्र पार्क, गुरूग्राम को कमजोर केस बनाने का लालच देकर मुख्य सिपाही विकास ने उससे प्राईवेट व्यक्ति अंकित, सुरक्षा गार्ड के माध्यम से 5,000/- रूपये बतौर रिश्वत मांगी थी। जिस पर दिनांक 30.04.2024 को ए.सी.बी. की गुरूग्राम टीम द्वारा प्राईवेट व्यक्ति अंकित, सुरक्षा गार्ड को आरोपी मुख्य सिपाही विकास के कहे अनुसार 5,000 /- रूपये बतौर रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था।

वहीं इस मामले में आरोपी मुख्य सिपाही विकास तभी से फरार चल रहा था। आरोपी द्वारा जमानत के लिए लगाई गई याचिका भी गुरूग्राम तथा पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय चण्डीगढ से खारिज हो गई थी। जिससे एसीबी ने आरोपी सिपाही की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी थी। वहीं बीते मंगलवार को आरोपी मुख्य सिपाही विकास को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया था। जहां से अदालत ने आरोपी को ज्यूडिशियल जेल भौण्डसी जैल भेज दिया है।