गुडग़ांव, 27 जनवरी (अशोक): सैक्टर 15 क्षेत्र स्थित सलवान पब्लिक स्कूल परिसर में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं व गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।

कार्यक्रम में शामिल विद्यालय के अध्यक्ष डॉ. प्रसाद मैड्यूरिने, प्रधानाचार्या रश्मि मलिक, निदेशक मेजर जनरल सुरेंद्र सिंह व गणमान्य व्यक्तियों ने राष्ट्र की आन-बान-शान का प्रतीक राष्ट्रध्वज फहराया। एनसीसी कैडेट्स और बैंड द्वारा अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। छात्रों ने विभिन्न वाद्ययंत्रों तबला, हारमोनियम, गिटार, सितार, वायोलिन, ड्रम, कीबोर्ड, संतूर, काहोनपर अपनी प्रस्तुति दी। नृत्य नाटिका शक्ति के माध्यम से महिलाओं की शक्ति का प्रदर्शन किया गया, जिसकी सभी ने सराहना की।

प्रधानाचार्या रश्मि मलिक ने कहा कि गणतंत्र दिवस गौरवपूर्ण पर्व है। आज का दिन हमें यह प्रेरणा देता है कि हम अपने राष्ट्र की समृद्ध परंपराओं को संजोते हुए, अपने राष्ट्र के समग्र विकास में योगदान दें। उन्होंने कहा कि स्वर्णिम भारत की दिशा में अपने प्रयासों को समर्पित कर अपने राष्ट्र को समृद्ध और सशक्त बनाने के प्रति कार्य करना चाहिए। डॉ. प्रसाद मैड्यूरि ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे संविधान के लागू होने और लोकतांत्रिक गणराज्य बनने की यात्रा का प्रतीक है। भारत की विविधता में एकता की भावना न केवल हमारे ऐतिहासिक गौरव को दर्शाती है, अपितु यह आज के बदलते समय में भी अत्यधिक प्रासंगिक है। बच्चों में न केवल आत्मविश्वास है, अपितु राष्ट्र के विकास में अग्रणी भूमिका निभाने की अपार क्षमता एवं संभावनाएँ भी हैं। योग-फ्यूजन डांस और विंग्स ऑफ होप जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजन में मेजर जनरल सुरिंदर सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!