*राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने फरीदाबाद में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में फहराया राष्ट्रीय ध्वज*

*प्रदेशवासियों को 76वें गणतंत्र दिवस की दी शुभकामनाएं, गणतंत्र दिवस और महाकुंभ का अवसर देश की ताकत और विरासत का प्रतीक*

*सुदृढ़ भारत की मजबूत नींव रखने में संविधान के निर्माताओं की भूमिका का देश सदैव रहेगा ऋणी- राज्यपाल*

चंडीगढ़, 26 जनवरी – हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर फरीदाबाद में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मार्च पास्ट का निरीक्षण करने के उपरांत परेड की सलामी ली। इससे पहले, राज्यपाल ने टाऊन पार्क स्थित शहीद स्मारक पर जाकर वीर बलिदानियों को नमन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए। हरियाणा के मुख्य सचिव डॉ विवेक जोशी व पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर ने राज्यपाल का राज्य स्तरीय समारोह में पहुंचने पर स्वागत किया।

राज्यपाल ने राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेशवासियों को 76 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे गणतंत्र के 75 वर्षों की यात्रा कई अर्थों में ऐतिहासिक है। हमें अनेक चुनौतियों और प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ा लेकिन हम विविधता में एकता के मंत्र को लेकर आगे बढ़ते रहे। भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सहित सभी संविधान निर्माताओं का देश सदैव ऋणी रहेगा। उन्होंने हमें एक मजबूत और समावेशी भारत बनाने के लिए संविधान के रूप में अमूल्य सौगात दी। समावेशी और सुदृढ़ भारत की मजबूत नींव संविधान के निर्माण में पंद्रह महिला सदस्यों ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।

राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2047 में विकसित भारत के लक्ष्य की ओर हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। संविधान में निहित आदर्शों ने निरंतर हमारे गणतंत्र को राह दिखाई है। उन्होंने कहा कि आज हम 76वां गणतंत्र दिवस मना रहें है, इसी समय प्रयागराज संगम में पवित्र महाकुंभ मेले का आयोजन हो रहा है। कुंभ और गणतंत्र दिवस दोनों ही हमारे देश की ताकत और विरासत का प्रतीक है। उन्होंने महाकवि सूरदास और 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक शहीद राजा नाहर सिंह को स्मरण करते हुए तिगांव गांव में बने जीतगढ़ स्मारक का जिक्र करते हुए नमन किया।

उन्होंने हरियाणा सरकार की स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिजनों तथा शहीदों की वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए चलाई गई नीतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने कृतज्ञता के भाव के साथ सेनानियों व वीर बलिदानियों के आश्रितों को सम्मान देने का काम किया है। देश की सीमाओं की सुरक्षा करने व युद्ध में शहीद सैनिकों के परिवारों का सम्मान करते हुए उन्हें दी जाने वाली अनुग्रह राशि को 50 लाख रुपए से बढ़ाकर एक करोड़ रुपए किया है। इसी तरह शहीदों के 416 आश्रितों को सरकारी नौकरियां भी दी है। अग्रिवीरों को राज्य में होने वाली सीधी भृत्यों में 10 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय भी सरकार ने लिया है।

राज्यपाल ने कहा कि आज हरियाणा समावेशी विकास के रूप में पूरे भारत वर्ष में एक मिसाल बन चुका है। हरियाणा सरकार सबका साथ-सबका विश्वास और सबका प्रयास की राह पर चलते हुए प्रदेश को विकास की नई बुलंदियों की ओर निरंतर ले जाने का काम कर रही है। नारी शक्ति को सशक्तिकरण के लिए भी सरकार ने उल्लेखनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि किसान हित में भी प्रदेश सरकार ने सराहनीय कार्य किए है। पूरे देश में हरियाणा प्रदेश ही हैं जहां किसानों की सभी 24 फसलों की खरीद एसएसपी पर की जाती है। बीते वर्ष खरीफ सीजन में बारिश की वजह से फसलों की बुवाई में देरी के कारण किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए 977 करोड़ रुपए की राशि बोनस के रूप में दी गई। हरियाणा की श्रेष्ठ खेल नीति के सुखद परिणाम के चलते प्रदेश के 11 प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने हाल ही में सम्मानित किया है।

*परेड में दुर्गा शक्ति ने पाया पहला स्थान*

राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने परेड का शानदार नेतृत्व करने पर ओवरऑल कमांडर प्रतीक गहलोत को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। वहीं परेड में पहले स्थान पर दुर्गा शक्ति, दूसरे स्थान पर एनसीसी आर्मी विंग-2 व तीसरे स्थान पर रही सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

गणतंत्र दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा शानदार झांकियों का प्रदर्शन किया गया। इनमें हरियाणा पुलिस की साइबर अपराध पर निकाली गई झांकी प्रथम, शिक्षा विभाग की सर्व शिक्षा अभियान की झांकी द्वितीय व महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकी तीसरे स्थान पर रहीं, जिन्हें राज्यपाल ने सम्मानित किया।

*सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाली सभी टीमें सम्मानित*

राज्यस्तरीय समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालें को सम्मानित किया गया। साथ ही समारोह में प्रतिभागी सभी स्कूलों की टीमों ने शानदार प्रस्तुतियां दी। इनमें राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनआईटी-2, साउथ एंड पब्लिक स्कूल गांव लकड़पुर, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा, शिरडी साईं बाबा स्कूल व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओल्ड फरीदाबाद की टीमों को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। राज्यपाल ने राज्य स्तरीय समारोह में प्रतिभागी दलों से साथ समूह चित्र भी करवाए।

इस अवसर पर फरीदाबाद के मंडल आयुक्त श्री संजय जून, एफएमडीए के सीईओ श्री श्यामल मिश्रा, उपायुक्त श्री विक्रम सिंह सहित अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *