एचएसवीपी ने सेक्टर 84/85 रोड से सरकारी जमीन से हटवाया अतिक्रमण विरोध से निपटने के लिए खेड़की दौला पुलिस थाना से पुलिस बल की तैनाती दो दिन पहले मुनादी करवाकर उपरोक्त रोड पर जमीन खाली करने के आदेश फतह सिंह उजाला गुरुग्राम, 15 जनवरी। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) द्वारा शहर में चलाए जा रहे अतिक्रमण मुक्त अभियान के तहत मंगलवार को विभाग ने सेक्टर 84/85 रोड को अतिक्रमण मुक्त कराया। इस दौरान कब्जाधारियों द्वारा किसी भी प्रकार के विरोध से निपटने के लिए खेड़की दौला पुलिस थाना से पुलिस बल की तैनाती की गई थी। प्रवक्ता ने बताया कि एचएसवीपी प्रशासक वैशाली सिंह के दिशा निर्देशन में शहर में विभागीय जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है। इन्हीं प्रयासों के तहत मंगलवार को की गई कार्रवाई में सेक्टर 84/85 रोड स्थित फौजी ढाबा होटल, चार दुकान व तीन कमरों को जेसीबी द्वारा ध्वस्त किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि शहरी संपदा अधिकारी (एक) राकेश सैनी के निर्देशों के तहत दो दिन पहले मुनादी करवाकर उपरोक्त रोड पर जमीन को खाली करने के आदेश दिए थे। इस दौरान कब्जाधारियों को सख्त चेतावनी भी दी गई कि यदि उन्होंने भविष्य में पुनः कब्जा करने के प्रयास किए तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। इस मौके पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के तौर पर उपमंडल अभियंता ज्ञानचंद, पटवारी सूरत व गुरदीप, संजीव यादव, बलविंदर, सर्वे टीम से वीरेंद्र भी मौजूद रहे। Post navigation हरियाणा के मोहित सुसाइड केस में बुरे फंसे पूर्व मंत्री रामबिलास …. पीड़ित पक्ष पहुंचे, हाईकोर्ट की शरण में बेटी बचाओ का नारा देने वाली भाजपा अपने प्रदेश अध्यक्ष की करतूत पर चुप : पंकज डावर