गुरुग्राम: 15 जनवरी 2025 – दिनाँक 13.01.2025 को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना सैक्टर-9A, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत दिनाँक 12.01.2025 को सांय समय करीब 07:30 बजे देवीलाल वोर्ड नजदीक चर्च, गुरुग्राम से इसके बेटे का अपहरण करने के सम्बन्ध में दी गई। प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना सैक्टर-9A, गुरुग्राम में अपहरण से सम्बंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त अभियोग में अपहरण किए गए किशोर का शव दिनांक 15.01.2025 को नजदीक गांव बसई, गुरुग्राम से बरामद किया गया। जिस पर अभियोग में हत्या से संबंधित धाराएं ईजाद/जोड़ी गई। पुलिस थाना सैक्टर-9A, अपराध शाखा सैक्टर-10 व अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीमों ने उपरोक्त अभियोग में संयुक्त कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 15.01.2025 को 01 नाबालिक आरोपी को जेवर (उत्तर-प्रदेश) से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपियों का एक साथी (मृतक) का दोस्त बन गया और उसको अपने विश्वास में ले लिया। दिनांक 12.01.2025 को (मृतक) को शराब पिलाकर उसका अपहरण करके बसई व द्वारका एक्सप्रेस-वे के बीच पड़ी जगह पर ले गए और आपसी रंजिश के तहत वहां ले जाकर पत्थर व लाठी डंडों से पीटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस जांच में यह भी ज्ञात हुआ कि मृतक किशोर के खिलाफ लड़ाई-झगड़ा करने के सम्बन्ध में पहले भी 03 अभियोग अंकित है। आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी पर लूट, चोरी, झगड़ा करने के संबंध में 03 अभियोग गुरुग्राम में अंकित हैं। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त अभियोग की वारदात से सम्बन्धित कुछ युवकों को पुलिस हिरासत में लिया गया है, जिनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस पूछताछ में जो भी तथ्य समक्ष आएंगे उनके अनुसार अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी। अभियोग का अनुसंधान जारी है। Post navigation माडर्न जेल भोंडसी में सीजेएम ने सुनीं बन्दियों की समस्याएं ……