गुरुग्राम। आज मकर संक्रांति के अवसर पर गुरुग्राम स्थित लेज़र वैली पार्क, सेक्टर 29 में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली महिलाओं, बच्चों और दिव्यांग जन को रोटरी डिस्टिक के चेयरमैन समाज सेवी एडवोकेट रविंद्र जैन, रोटरी क्लब सिविल लाइन की फाउंडर चेयरमैन सुमन दहिया, रोटेरियन अजय कांडा, रोटेरियन अजय गुलिया एवं लेजर वैली पार्क प्रधान नारायण सिंह द्वारा गर्म कंबल, सिलाई मशीनें आदि वितरित की गई। इस अवसर पर एडवोकेट रविंद्र जैन ने सभी लोगों को मकर संक्रांति की ढेरों शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा की सर्दी के मौसम में जिस प्रकार सर्दी बढ़ रही है सभी को अपना बच्चों का खास तौर से ध्यान रखना जरूरी है एवं रोटेरियन सुमन दहिया ने सभी महिलाओं को सिलाई मशीन का सदुपयोग भलि प्रकार से करने की सलाह दी। Post navigation गुरुग्राम में गंदगी की सफाई करने में नगर निगम फेल: पंकज डावर गुरुग्राम में ग्रेप की पाबंदी हटते ही HSVP विभाग ने सैक्टर 84-85 से हटाया अतिक्रमण