गुरुग्राम: 11 जनवरी 2025 – श्री विकास अरोडा भा0पु0से0 पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम के निर्देशानुसार व श्री दीपक IPS पुलिस उपायुक्त मानेसर, गुरूग्राम के मार्गदर्शन में गुरूग्राम पुलिस नशा मुक्त हरियाणा बनाने व आमजन को सुरक्षित माहौल प्रदान करने की दिशा में सजगता से कार्य कर रही है।

श्री दीपक भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त मानेसर, गुरूग्राम द्वारा श्रीमान पुलिस महानिदेशक हरियाणा द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत पुलिस जोन मानेसर के सभी थाना प्रबंधको को नशा करने वाले व्यक्तियों को जागरूक करने व नशे की खरीद फरोख्त में शामिल आरोपियों पर सख्त कार्यवाही करने के सम्बन्ध में सख्त आदेश दिए हुए है।

श्रीमान पुलिस उपायुक्त मानेसर के मार्गदर्शन में गुरुग्राम पुलिस द्वारा नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कैंपेन चलाए जाते रहे हैं – जैसे युवाओं को खेल से जोड़ना, गांव चौपाल पर आमजन को नशे के प्रति जागरूक करना, विशेष कैंपेन चलाकर नशीला पदार्थ बेचने व सप्लाई करने वाले आरोपी पर कार्यवाही करना, डॉग स्क्वाड की मदद से तलाशी लेना, इत्यादि शामिल हैं।

श्री दीपक भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त मानेसर के नेतृत्व में लगभग एक वर्ष से नशा मुक्त समाज बनाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार से कैंपेन चलाए गए हैं जिसके परिणामस्वरूप पुलिस जिला मानेसर के कुछ गांवों जिनमें लगभग एक वर्ष से को व्यक्ति नशा संबंधी सामग्री बेचना नहीं पाया गया, को नशा मुक्त गांव घोषित किया गया है। श्री पुलिस उपायुक्त मानेसर के अथक प्रयासों से आज चौकी हेलीमंडी के अंतर्गत आने वाले छह गांवों ब्राह्मणवास, मंगवाकी, छिल्लरकी, नूरगढ़, बृजपुरा व हुसैनका को नशा मुक्त गांव घोषित किया गया।

इस अवसर पर श्रीमान पुलिस उपायुक्त मानेसर ने प्रत्येक गांव जाकर ग्रामीणों को बधाई दी व नशे को गांव व युवा से दूर बनाए रखने के लिए जागरूक नागरिक के रूप में जिम्मेदारी लेने व पुलिस का सहयोग करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर श्रीमान पुलिस उपायुक्त मानेसर ने ग्रामीणों को नशे के प्रतिकूल प्रभाव व आर्थिक और स्वास्थ संबंधी नुकसान बारे बताया तथा नशा छोड़ने वाले व्यक्तियों की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। श्रीमान पुलिस उपायुक्त मानेसर ने युवाओं को नशे से दूर रहने व खेलों से जुड़ने का संदेश दिया।

इस मौके पर श्री दीपक भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त मानेसर ने आमजन से अपील की कि हमें नशे जैसी बुराई को छोड़कर खेल व पढ़ाई जैसी अच्छाई से जुड़े ताकि हम एक शसक्त समाज का निर्माण कर सकें।

इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त पटौदी, प्रबंधक थाना पटौदी, प्रभारी चौकी हेलीमंडी व गांव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

श्रीमान् पुलिस उपायुक्त मानेसर, गुरूग्राम के मार्गदर्शन मे गुरूग्राम पुलिस आम जनता को भय मुक्त वातावरण देने की दिशा मे निरंतर प्रयत्नशील है। गुरूग्राम पुलिस सदैव [24×7] आपकी सुरक्षा व सेवा में तत्पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *