पार्ट टाइम जॉब/ इनवेस्टमेंट के नाम पर वाट्सअप/टेलीग्राम के माध्यम से लोगों के साथ ठगी करने वाले इंडोनेशियन व चाइनीज ठगों को वर्चुअल नंबर उपलब्ध कराने वाले एयरटेल कंपनी के 02 कर्मचारियों को किया काबू गुरुग्राम पुलिस और इंडियन साइबर कोऑर्डिनेशन सेंटर (I4C) MHA, Govt of India के जाइंट ऑपरेशन में आरोपियों को किया गया काबू कब्जा से ठगी की वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किए गए 02 मोबाइल फोन बरामद गुरुग्राम: 10 जनवरी 2025 – श्री प्रियांशु दीवान HPS, सहायक पुलिस आयुक्त साईबर अपराध, गुरुग्राम के निर्देशानुसार कार्य करते हुए प्रबंधक थाना साईबर पूर्व, गुरूग्राम की पुलिस टीम और इंडियन साइबर कोऑर्डिनेशन सेंटर (I4C), MHA, Govt of India की संयुक्त टीम ने तकनीकी विश्लेषण के आधार पर कार्यवाही करते हुए दिनांक 09.01.2025 को पार्ट टाइम जॉब/ इनवेस्टमेंट के नाम पर वाट्सअप/टेलीग्राम के माध्यम से लोगों के साथ ठगी करने वाले इंडोनेशियन व चाइनीज ठगों को वर्चुअल नंबर उपलब्ध कराने वाले एयरटेल कंपनी के 02 कर्मचारियों को काबू किया गया। आरोपियों की पहचान नीरज वालिया निवासी टटीरी जिला बागपत (उत्तर-प्रदेश) व हेमंत शर्मा के रूप में हुई है। आरोपियों को थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में धारा 318(4), 319, 61(2) BNS के तहत अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। एक शिकायतकर्ता द्वारा थाना साइबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में एक शिकायत के माध्यम से बतलाया गया कि उसके पास गुरुग्राम के लैंडलाइन नंबर से कॉल प्राप्त हुई जिसमें उसे पार्ट टाइम जॉब का ऑफर दिया गया। जिसमें शिकायतकर्ता/पीड़ित को अलग अलग होटल के रिव्यू डालने थे। जिस टास्क को पूरा करते ही पीड़िता के बैंक खाता में 200 रुपए ट्रांसफर कर दिये गए। उसके बाद आरोपियों द्वारा पीड़िता को टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया गया। उसके बाद उसे टास्क देते हुए 2-3 बार छोटे छोटे अमाउंट खाता में ट्रांसफर किए गए। फिर उससे इन टास्क के लिए इन्वेस्टमेंट करने के नाम पर अलग अलग करके पैसे ट्रांसफर कराये गए। उसके बाद इन पैसों को निकलने के लिए ओर ज्यादा पैसों की मांग की गई। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी नीरज एयरटेल कंपनी में साइट वेरिफिकेशन का काम करता है तथा आरोपी हेमंत उसका टीम लीडर है। आरोपियों ने वारदात में प्रयोग किए गए लैंडलाइन नंबर/DID नंबर Ekamdarsh Services Pvt Ltd कंपनी के नाम जारी किए थे। आरोपियों ने उपरोक्त कंपनी बताई गई साइट पर नहीं होने के बावजूद TRAI के नियमों की अवहेलना करके उपरोक्त कंपनी के नाम लैंडलाइन नंबर जारी कर दिया गया। उपरोक्त नंबर का प्रयोग करके आरोपियों के अन्य साथियों द्वारा लोगों के साथ टास्क बेस्ड इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी की गई। आरोपियों से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ की आरोपियों द्वारा फर्जी पता पर रजिस्टर्ड कंपनी Ekamdarsh Services Pvt Ltd कंपनी के ऑपरेशनल मैनेजर के साथ मिलीभगत करके उपरोक्त लैंडलाइन नंबर/DID नंबर के अलावा ओर भी काफी नंबर एक इंडोनेशियन व्यक्ति को उपलब्ध कराये थे। तथा उनको SIP Over AWS Number/DID No., CO CP Numbers, Cloud Based Services के connection उपलब्ध कराये थे। आरोपियों द्वारा आपस में बनाए गए एक व्हाट्सएप ग्रुप में और भी काफी कंपनियों के लिए SIP Over AWS Number/DID No., CO CP Numbers, Cloud Based Services के connection जारी कराने के संबंध में साक्ष्य मिले हैं जिस संबंध में अनुसंधान जारी है। गहनता से पूछताछ के लिए आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी नीरज साइट वेरिफिकेशन का काम करता है तथा आरोपी हेमंत उसकी टीम का नेतृत्व करता है। आरोपी हेमंत सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। एयरटेल कंपनी को इन नंबरों की ऐवज में प्रति माह करीब 8 से 10 लाख रुपए प्रति माह बिल के रूप में प्राप्त होते थे। आरोपियों के कब्जा से ठगी की वारदातों को अंजाम देने में प्रयोग किए गए 02 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। अभियोग अनुसन्धानाधीन है। यहां पर यह भी उल्लेखनीय है कि बढ़ते साईबर अपराधों को देखते हुए गुरुग्राम पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए साइबर अपराधियों पर कार्यवाही करती है। गुरुग्राम पुलिस बढ़ते साईबर अपराध को रोकने मे तथा आपराधियों को पकड़ने मे पूर्ण निष्ठा से कार्यरत है। Post navigation कार्य में लापरवाही और जन शिकायतों को नजरअंदाज करना नहीं होगा बर्दाश्त-डा. बलप्रीत सिंह हरियाणा सरकार ने अग्निवीरों को प्रदान किया है सुरक्षा कवच प्रदान-राव नरबीर सिंह