स्थानीय लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग व चीफ इंजीनियर मनोज यादव के साथ की बैठक गुरुग्राम, 9 जनवरी। हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने गुरुग्राम का दौरा किया और स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग और चीफ इंजीनियर मनोज यादव मौजूद रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य सीवरेज से संबंधित समस्याओं का स्थाई समाधान सुनिश्चित करना था। मंत्री ने निर्देश दिए कि सीवरेज समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए। इस दौरान निगमायुक्त ने जानकारी दी कि सेक्टर 1 से सेक्टर 57 तक सीवरेज लाइनों को बदलने की योजना तैयार की जा रही है। इसके अलावा, मंत्री ने सफाई व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए और शहर में नियमित स्वच्छता बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम को स्वच्छ और सुचारू बनाने के लिए सभी संबंधित विभाग समन्वय से काम करें। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल को जानकारी दी कि स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए नगर निगम युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है, जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। आयुक्त ने बताया कि निगम क्षेत्र के सभी सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंट्स को प्रतिदिन साफ किया जा रहा है। गार्बेज वल्नरेबल प्वाइंट्स को साफ करने के बाद वहां गार्बेज ट्रॉली और बड़े कूड़ेदान लगाए गए हैं, ताकि कचरे का सही तरीके से निपटारा हो सके। इसके साथ ही, नागरिकों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है। आयुक्त ने यह भी बताया कि वे स्वयं शहर का औचक निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि स्वच्छता संबंधी किसी भी समस्या का तुरंत समाधान किया जा सके। Post navigation पुलिस ने ऑनलाईन सेक्सुअल हर्बल दवाइयां बेचने में ठगी वाले कॉल सैंटर में रेडकर 11को दबौचा गणतंत्र दिवस के आगमन को मध्यनजर रखते हुए गुरुग्राम पुलिस द्वारा किए गए कड़े व विशेष सुरक्षा प्रबंध …….