साईबर कैफे, पीजी, होटल, रेस्टोरेंट, गेस्ट हाऊस, किराएदार, नौकर व विजिटर्स की भी नियमित रूप से की जा रही चैकिंग।

ड्रोन, एयर क्राफ्ट, ग्लाइडर्स/पॉवर ग्लाईडर, एयर ब्लून्स, पतंगे व माइक्रो लाईट्स पर रहेगा प्रतिबंध।

गुरुग्राम: 09 जनवरी 2025 – जैसा कि आपको विदित है कि 26 जनवरी का दिन गणतंत्र दिवस के रूप में पूरे भारतवर्ष में बड़ी ही धूमधाम व हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह राष्ट्रीय पर्व बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुछ असामाजिक तत्वों व आपराधिक प्रवृति के लोगों द्वारा किसी अप्रिय घटना को अन्जाम देने की बात को नजरअंदाज नही किया जा सकता। सुरक्षा के सभी पहलुओं को मध्यनजर रखते हुए श्री विकास कुमार अरोड़ा IPS, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम के आदेशानुसार गुरुग्राम पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था व शांति कायम रखने के लिए गुरुग्राम में कड़े व विशेष सुरक्षा प्रबन्ध किए गए है।

उपायुक्त, गुरुग्राम द्वारा गुरुग्राम में धारा 163 BNSS लागू की गई है, जिसमें दिए गए निर्देशों/आदेशों को मध्यनजर रखते हुए गुरुग्राम पुलिस द्वारा सभी पुख्ता प्रबन्ध किए है। गुरुग्राम में दिनांक 27.12.2024 से दिनांक 26.01.2025 तक ड्रोन, एयर क्राफ्ट, ग्लाइडर्स/पॉवर ग्लाइडर्स, एयर ब्लून्स, पतंगे व माइक्रो लाईट्स इत्यादि उपकरणों के प्रयोग को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है साथ ही साईबर कैफे, पी.जी., होटल, ऑफिस, गेस्ट हाऊस, रेस्टोरेंट्स में आने-जाने वाले लोगों की सभी पुख्ता जानकारी रखने उसकी पहचान-पत्र (ID) की प्रतिलिपि रखने इत्यादि के आदेश दिए गए है। अगर कोई व्यक्ति एक सप्ताह से ज्यादा समय तक रुकता है तो उसका पुलिस वेरिफिकेशन कराना भी सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अतिरिक्त नौकरों, किराएदारों, विजिटर्स इत्यादि की वेरिफिकेशन कराने तथा उनका रिकॉर्ड सुनिश्चित रखने के भी आदेश दिए है।

गुरुग्राम पुलिस द्वारा नियमित रूप से धारा 163 BNSS के सभी निर्देशों की पालना के लिए पुलिस की विशेष टीमों सहित समुचित संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है व सभी सुरक्षा पहलुओं को मध्यनजर रखते हुए नियमित रूप से होटल/गेस्ट हाउस आदि स्थानों पर संदिग्धों की चेंकिंग की जा रही है। इस अवधि में किसी भी प्रकार के ड्रोन, एयर क्राफ्ट, ग्लाइडर्स, एयर ब्लून्स, पतंगे व माइक्रो लाईट्स इत्यादि उपकरणों की पर विशेष नजर रखी जा रही है। यदि कोई व्यक्ति इन नियमों/निर्देशों की उलंघना करता हुआ मिला तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। गुरुग्राम पुलिस की पुलिस राईडर्स, PCRs, इंटेलीजेंस, क्रेन व फायर ब्रिगेड की टीमों को भी चिन्हित स्थानों पर तैनात किया जा चुका है।

गणतंत्र दिवस एक राष्ट्रीय पर्व है, जिसका किसी राजनीतिक दल विशेष से कोई सम्बन्ध नही है, इस पर्व के आयोजन में यदि कोई व्यक्ति या दल किसी प्रकार की अप्रिय घटना को अंजाम देता है तो गुरुग्राम पुलिस द्वारा उसके खिलाफ नियमानुसार तत्परता से कार्यवाही करने के लिए अपने सभी संसाधन व सुरक्षा उपकरणों के साथ तैनात है।

गुरुग्राम पुलिस द्वारा यातायात के सुगम व व्यवस्थित संचालन हेतु भी समुचित संख्या में यातायात पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए है। यातायात को सुगम व सुचारू संचालन के लिए आवश्यकता पड़ने पर रूट डायवर्ट भी किए जा सकते हैं।

गुरुग्राम पुलिस की आमजन से अपील है कि अपने किराएदार, नौकर/केयरटेकर, कर्मचारियों की पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य कराए तथा आपके आसपास कोई लावारिस/संदिग्ध वस्तु या कोई संदिग्ध व्यक्ति के बारे में कोई भी जानकारी हो तो तुंरत उसकी सूचना 112, पुलिस कंट्रोल रूम या नजदीकी पुलिस थाने या चौकी को दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। भारतवर्ष के इस राष्ट्रीय पर्व को शांतिपूर्वक मनाए तथा किसी भी प्रकार कानून व्यवस्था को भंग करने का प्रयास ना करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!