भाजपा ने जब दस साल से सत्ता पर काबिज होने के बाद भी रेवाडी शहर के पीने के पानी की समस्या का हल करके आमजनों के लिए पर्याप्त पेयजल व्यवस्था करने में अक्षम रही है तो ऐसी सरकार कितनी नकारा व जनविरोधी सरकार है, यह बताना भी बेमानी है : विद्रोही

जो सरकार पीने के पानी जैसी मूलभूत जरूरत का भी समाधान नही कर सकती है, ऐसी नकारा सरकार ने अहीरवाल क्षेत्र का क्या खाक विकास किया होगा? विद्रोही

6 जनवरी 2025 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया कि अहीरवाल के विकास को लेकर लम्बी-चौडी हांकने वाली भाजपा ने जब दस साल से सत्ता पर काबिज होने के बाद भी रेवाडी शहर के पीने के पानी की समस्या का हल करके आमजनों के लिए पर्याप्त पेयजल व्यवस्था करने में अक्षम रही है तो ऐसी सरकार कितनी नकारा व जनविरोधी सरकार है, यह बताना भी बेमानी है। विद्रोही ने कहा कि यह हालत तो तब है जब अहीरवाल के एकतरफा जनसमर्थन के बल पर ही हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार बनी है। सवाल उठता है कि जो सरकार पीने के पानी जैसी मूलभूत जरूरत का भी समाधान नही कर सकती है, ऐसी नकारा सरकार ने अहीरवाल क्षेत्र का क्या खाक विकास किया होगा? अभी 15 दिन पूर्व ही रेवाडी के नागरिकों को लगभग एक माह तक एक से तीन दिन बाद पीने के पानी की सप्लाई मिलती रही। अब एकबार फिर रेवाडी में एक दिन छोडकर एक दिन पानी सप्लाई की राशनिंग शुरू हो गई है जो न्यूनतम 20 दिन तक चलेगी। रेवाडी में पिछले दस सालों से एक माह में केवल 15 दिन नियमित पानीे की सप्लाई मिलती है और 15 दिन बाद लगभग 20 दिन तक अलटरनेट दिन पीने का पानी मिलता है।  

विद्रोही ने कहा कि यह हालत पिछले दस सालों से लगातार चलती आ रही है पर भाजपा सरकार आज तक रेवाडी शहर को पर्याप्त पीने का पानी देने व नहरी पानी एकत्रित करने के लिए दस सालों से तालाबों के लिए जमीन अधिग्रहित तक नही कर पाई है। ऐसी स्थिति में कोई भी सहज अनुमान लगा सकता है कि भाजपा अहीरवाल क्षेत्र के सरोकारों, हितों, विकास के प्रति कितनी सजग है। आश्चर्य तो यह है कि इस क्षेत्र के चुने हुए भाजपा सांसद, विधायक सत्ता आनंद लेकर निजी हित को साध रहे है लेकिन दो लाख से ज्यादा आबादी वाले शहर रेवाडी को दस सालों से पीने का पानी क्यों नही मिल रहा, इस पर पूर्णतया मौन है। विद्रोही ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से आग्रह किया कि विकास के नाम पर लम्बी-चौडी हांकने की बजाय वे रेवाडी शहर की पानी की समस्या का समाधान करने के लिए अपने विशेषाधिकार का प्रयोग करके पानी एकत्रित करने तालाब बनाने के लिए पर्याप्त जमीन अधिग्रहित करके वाटर टैंक बनाकर रेवाडी के पीने के पानी की समस्या का तत्काल समाधान करे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!