हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के इस दावे को अपने मुंह मियां मिठ्ठू होना बताया कि वर्ष 2023 की तुलना में वर्ष 2024 में अपराध 14.82 प्रतिशत कम हो गए है : विद्रोही जमीनी धरातल की सच्चाई यह है कि प्रदेश में न केवल अपराध बढ़ रहे है, अपितु पूरे देश के गैंगस्टर्स व नशा तस्करों का हरियाणा अड्डा बनता जा रहा है : विद्रोही 5 जनवरी 2025 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष वेदप्रकाश विद्रोही ने हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के इस दावे को अपने मुंह मियां मिठ्ठू होना बताया कि वर्ष 2023 की तुलना में वर्ष 2024 में अपराध 14.82 प्रतिशत कम हो गए है। विद्रोही ने कहा कि यदि आंकडों की बाजीगिरी करके हरियाणा पुलिस समझती है कि हरियाणा में अपराध कम होने के उसके दावे पर आमजन विश्वास कर लेंगे तो वे मुगालते में है। जमीनी धरातल की सच्चाई यह है कि प्रदेश में न केवल अपराध बढ़ रहे है, अपितु पूरे देश के गैंगस्टर्स व नशा तस्करों का हरियाणा अड्डा बनता जा रहा है। उत्तर भारत के किसी भी राज्य में कोई बडा अपराध, हत्या का मामला हो या नशा तस्करी का मामला हो, ऐसेे 75 प्रतिशत मामलों में हरियाणा के तार जुडते आ रहे है। हर गंभीर अपराध में हरियाणा के अपराधियों की न केवल संलिप्तता पाई जातीे है अपितु वे भागकर हरियाणा में छिपते भी है। एक तरह सेे गैंगस्टर्स के लिए हरियाणा एक सेफ हाऊस बन चुका है। विद्रोही ने कहा कि वहीं चाहे पाकिस्तान सीमा से पंजाब हो या राजस्थान या जम्मू-कश्मीर से नशा तस्करी होती हो, उन सभी नशा के ड्रग्स हरियाणा से एकत्रित होकर जाते है। अब तो हालत यह हो गई है कि अफगानिस्तान व नेपाल के द्वारा तस्करीे होकर आने वाला नशा भी हरियाणा सेे देशभर में वितरित हो रहा है। जब हरियाणा गैंगस्टर्स व नशा तस्करों का अड्डा बन गया हो, ऐसी स्थिति में हरियाणा पुलिस अपराध कम होने का दमगज्जा ठोके तो इससे अधिक क्रूर मजाक और क्या हो सकता है? आज हालत यह है कि हरियाणा में महिलाएं न तो सडकों पर सुरक्षित है और न कार्यस्थलों, बाजारों, बसों, टेऊनों, स्कूलों, कालेजों में अपने को सुरक्षित महसूस करती है। ब्लात्कार, छेडछाड, चेन स्नेचिंग की घटनाऐं बढ़ रही है। विद्रोही ने कहा कि दिल्ली से सटे एनसीआर क्षेत्र व अहीरवाल में अपराधी बेखौफ होकर मनमाना आचरण हर रोज कर रहे है। कभी अहीरवाल का क्षेत्र अपराध, नशा मामलों में शेष हरियाणा के मुकाबले बहुत सेफ क्षेत्र था। अब वहां भी दिन-दहाडे डकैतिया, हत्याएं, सडकों पर गोलियों की बौछार आम बात हो गई है। जब प्रदेश के सबसे सेफ क्षेत्र अहीरवाल में भी अपराध व नशे की घटनाएं तेजी से बढ रही है, तब शेष हरियाणा की क्या हालत होगी इस पर टिप्पणी बेमानी है। विद्रोही ने कहा कि अपराध की घटनाएं होने पर हरियाणा पुलिस सांप निकलने के बाद लकीर पीटती रहती है, लेकिन अपराधों पर अंकुश लगा नही पाती। आज जमीनी धरातल की वास्तविकता यह है कि हरियाणा पुलिस के हौसले पस्त है, अपराधी बेखौफ होकर अपराध करने में मस्त है और आमजन अपराधियों से त्रस्त है। Post navigation बेहतर कनेक्टिविटी व मजबूत सड़क नेटवर्क से रखी जाएगी गुरुग्राम के सुनहरे भविष्य की नींव : राव नरबीर सिंह यमुना से लेकर अरावली तक हजारों करोड़ के खनन घोटाले को अंजाम दे चुकी बीजेपी सरकार- हुड्डा