25 जनवरी को होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम

मुख्य सचिव ने वीसी के जरिए दिए दिशा-निर्देश

गुरुग्राम, 3 जनवरी। संविधान दिवस की हीरक जयंती के अवसर पर जिला की शिक्षण संस्थाओं में विशेष सेमीनार, भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग कंपटीशन आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। गणतंत्र दिवस समारोह से एक दिन पहले 25 जनवरी को संविधान सभा के सदस्यों को याद करते हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

उपायुक्त अजय कुमार ने मुख्य सचिव विवेक जोशी के साथ इस संदर्भ में आयोजित हुई वीडियो कांफ्रेंस के बाद अधिकारियों को ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भारत में संविधान दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में नवंबर माह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन सरकारी स्कूलों व कॉलेजों में किया गया था। इसी कड़ी में जनवरी माह में भी इन कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान स्लोगन के साथ जिला की यूनिवर्सिटी, कॉलेज तथा राजकीय विद्यालयों में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में विचार गोष्ठी, पोस्टर मेकिंग, भाषण प्रतियोगिताएं आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। इसके लिए अभी से तैयारियां आरंभ कर दें और दस जनवरी से ये कार्यक्रम शुरू हो जाने चाहिए।

उपायुक्त ने कहा कि 26 जनवरी, 1949 को हमारा संविधान बनकर तैयार हो गया था। केंद्र सरकार की ओर से इस महत्वपूर्ण दिवस की हीरक जयंती मनाई जा रही है। वर्ष 1950 में 26 जनवरी के दिन भारतीय संविधान को पूरी गरिमा के साथ देश में लागू किया गया था। जिसकी वर्षगांठ हम हर साल धूमधाम से गणतंत्र दिवस समारोह के रूप में मनाते हैं। इस साल गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले 25 जनवरी को संविधान सभा के सदस्यों की स्मृति में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा जिला में देश की अखंडता व एकता को बनाए रखने में संविधान के महत्व और भारतीय लोकतंत्र में इसकी भूमिका को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर संविधान के विद्वान एवं विशेषज्ञों के लेक्चर भी शिक्षण संस्थाओं में आयोजित किए जा सकते हैं। जिससे कि हमारी भावी पीढ़ी को संविधान की पूरी जानकारी मिल सके।

इस अवसर पर एडीसी हितेश कुमार, बादशाहपुर के एसडीएम अंकित चौकसे, गुरुग्राम के एसडीएम रविंद्र कुमार, सोहना के एसडीएम होशियार सिंह, मानेसर के एसडीएम दर्शन यादव, नगराधीश कुंवर आदित्य विक्रम, तहसीलदार शिखा गर्ग, जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदु बोकन कसाना इत्यादि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!