गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज: पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त सभी लोकल कमिशन ने गुरुग्राम पहुंचकर वीरवार को विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया तथा साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के दौरान आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों व आम नागरिकों से भी जानकारी प्राप्त की। नगर निगम गुरुग्राम क्षेत्र में पहुंचे सभी लोकल कमिश्नरों ने अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा किया। उनके साथ निगम द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी तथा इंचार्ज साथ रहे। दौरे के समय उन्होंने मुख्य सडक़ों, पॉश एरिया, सेक्टरों, कॉलोनियों, गांवों तथा खाली पड़ी जमीनों को भी देखा। इसके साथ ही दुकानदारों, आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों तथा आम नागरिकों से भी सफाई व्यवस्था की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था में सुधार, कचरा उठान तथा सीएंडडी वेस्ट की स्थिति को देखा गया। उन्होंने कई स्थानों पर रूककर रास्ते में मिलने वाले लोगों से भी बातचीत की। लोगों ने बताया कि पहले के मुकाबले अब सफाई व्यवस्था में कुछ सुधार हुआ है। पालम विहार क्षेत्र के गांव चौमा, सेक्टर 22,23 में हाई कोर्ट से न्यू लोकल कमीशन के तौर पर एडवोकेट पारुल शर्मा ने निगम दो के ज्वाइंट कमिश्नर जयवीर यादव के साथ क्षेत्र की साफ-सफाई का जायजा लिया, वहीं गांव चौमा की प्राइमरी स्कूल के साथ गलियों में घर-घर जाकर महिलाओं से साफ सफाई के बारे में जानकारी हासिल की। जब मौके पर फैली गंदगी के बारे में लोकल कमिशन को सफाई देनी चाहिए तो उन्होंने कहा यह देखना अधिकारियों का काम है। महिला ने अधिकारियों के सामने ही खुलकर बताया कि कुछ ही समय से साफ सफाई हो रही है मगर कूड़े उठाने की गाड़ियां घर-घर नहीं पहुंच रही है। जिससे गंदगी से लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है। बार-बार निगम अधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। गांव की महिलाओं ने क्षेत्र के पार्षद के खिलाफ भी जमकर भड़ास निकाली। वहीं गांव मोलाहेडा में भी बतौर लोकल कमीशन एडवोकेट लोकेन्द्र ने भी साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। जहां पर कई जगहों पर काफी वर्षों पुराना जमा गंदगी के ढेर नजर आए। जिसका कारण पुछने पर निगम अधिकारी के मुंह में दही जम गयी। वहीं कुछ ग्रामीणों ने दबी जवान में बताया कि यह गांव के पार्षद की लापरवाही की वजह से गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। उनका कहना था कि पार्षद केवल धनाढ्य और दबंग भूमाफियाओं की सेवा में लगा रहती हैं गरीब असहाय लोगों की वह कुछ परवाह नहीं करता है। मुलधा में केवल दबंगों के घरों के सामने आसपास सफाई होती है बाकी किसी के घरों के आसपास साफ-सफाई नहीं होती है, अधिकतर सफाई कर्मचारी उन्हीं की जी हजूरी करते रहते हैं। वहीं लोकल कमिशन ने गांव डूडाहेडा वत्स मोहल्ले, पड़ाव,टिहरी, बंगला तथा ढाणी स्कूल वाली गली का भी दौरा किया। जहां पर साफ-सफाई कुछ ठीक पाई गई। वहीं हनुमान मंदिर से उधोग विहार वाली सड़क पर भी जगह जगह गन्दगी पड़ी दिखाई दी, जिसको हरी पट्टीयों से ढका हुआ था। वहीं अशोक विहार, गांव काटरपुरी में भी साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं सेक्टर 14, सेक्टर 12 मार्केट में लोकल कमिशन ने क्षेत्र वासियों को समय देने के बाद भी समय पर किसी कारणवश नहीं पहुंचाई जिससे लोगों को काफी निराशा का सामना करना पड़ा। जिसका शुक्रवार को दौरा किया जाएगा। वहीं अन्य क्षेत्रों में भी लोकल कमिश्नर ने साफ सफाई स्थिति का जायजा लिया। नगर निगम गुरुग्राम की तरफ से अतिरिक्त आयुक्त, संयुक्त आयुक्त, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक तथा सफाई निरीक्षक तथा स्थानीय निवासी लोकल कमिशन के साथ शामिल रहे। Post navigation विकसित हरियाणा में आमजन की अपेक्षाओं पर खरा उतरना सरकार की प्राथमिकता : श्री नायब सिंह सैनी सावित्रीबाई फुले ने जीवनभर सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध संघर्ष किया: विजय परमार