इससे पहले ग्रेटर गुरुग्राम जिला के नाम की की जा रही है वकालत

पाटोदी जिला नामकरण का मुद्दा ठंडक के बीच होता जा रहा ठंडा

विधायक विमला ने न्यू गुरुग्राम के नाम से जिला के लिए सीएम को सोपा ज्ञापन

फतह सिंह उजाला 

गुरुग्राम। हरियाणा भाजपा की हैट्रिक वाली सरकार के द्वारा तीसरी योजना में हरियाणा प्रदेश में विभिन्न नए जिले बनाने की कसरत लगातार जारी है। कहां-कहां और कौन-कौन से नए जिले बनाया जाना प्रस्तावित है? इसके लिए हरियाणा सरकार के द्वारा बनाई गई कमेटी विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पवार की अध्यक्षता में काम कर रही है। बहरहाल गर्म मुद्दा और सबसे अधिक चर्चा जिला गुरुग्राम में ही एक और नया जिला बनाए जाने को लेकर बनी हुई है । लोकसभा चुनाव से पहले आरंभ हुआ पटौदी के नाम को लेकर जिला बनाने का मामला मौजूदा समय में भी नया जिला का नामकरण पटौदी रखा जाने को लेकर इस मुद्दे पर विभिन्न पंचायती भी हो चुकी हैं । आरंभ में चर्चा चली जिला गुरुग्राम से मानेसर को जिला बनाया जाएगा। इसके साथ ही बिलासपुर में भी पंचायत कर बिलासपुर को जिला बनाने के पर्याप्त कारण भी बताए गए । बात और मुद्दा पटौदी नाम से ही जिला बनाए जाने को लेकर लंबे समय तक चर्चा बना रहा। कुछ दिन पहले तक भी मानेसर को ही जिला बनाए जाने की मीडिया और सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर जारी रहा।

एक दिन पहले ही पटौदी से भाजपा की विधायक विमला चौधरी के द्वारा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर नया जिला का नामकरण न्यू गुरुग्राम के नाम से किया जाने का मांग पत्र सोपा है। इससे पहले पूर्व विधायक एडवोकेट सत्य प्रकाश के द्वारा भी दावा किया गया कि उनके द्वारा अपने कार्यकाल में पटौदी को नया जिला बनाए जाने की सभी औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी है। पूर्व विधायक सत्य प्रकाश के द्वारा ग्रेटर गुरुग्राम के नाम से नया जिला बनाने की सरकार जिला बनाने की कमेटी के अध्यक्ष के सामने वकालत करने का दावा किया जा चुका है । कुछ दिन पहले ही नया जिला का नामकरण मानेसर के विरोध को लेकर नए जिले का नाम पटौदी के समर्थन में पटौदी के शिव मूर्ति पार्क में भी पंचायत का आयोजन किया गया। इस पंचायत में मुख्य रूप से केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह समर्थकों की संख्या अधिक रही। वक्ताओं ने अपनी अपनी बात कहते हुए नया जिला बनाने का स्वागत करते हुए जिले का नामकरण पटौदी के नाम से ही किया जाने को प्राथमिकता प्रदान की और इसका मुख्यालय भी पटौदी में ही रखने के लिए बल दिया गया।

पटौदी की विधायक विमला चौधरी भी केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की सबसे नजदीकी और विश्वसनीय नेताओं में शामिल है, उनके द्वारा भी अब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र सौंप कर नया जिला का नामकरण न्यू गुरुग्राम के नाम से किया जाने की मांग की गई । सीएम  सैनी को सौंप गए मांग पत्र में विधायक विमला चौधरी के द्वारा कहा गया है कि पटौदी की जनता की जन भावना है कि नया जिला बनाया जाए और इसका नामकरण न्यू गुरुग्राम के नाम से ही किया जाए। विधायक विमला चौधरी के मुताबिक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के द्वारा आश्वासन दिया गया है कि नया जिला बनाए जाते समय पटौदी की जन भावना को पूरा मान सम्मान भी दिया जाएगा । लेकिन इस पूरे प्रकरण में देखने वाली बात यह है कि जिला नया जिला गुरुग्राम से बने। लेकिन जिले के नामकरण को लेकर अपनी-अपनी डफली और अपना-अपना राग ही अल्पा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!