सुशील कुमार ‘ नवीन ‘ हिसार, 24 दिसंबर – वेदों को जन-जन तक पहुंचाने के संकल्प के साथ गुरुग्राम में 26 दिसंबर को वेद प्रचार एवं वेद भाष्य ग्रंथ वितरण कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्य मंत्री नायब सिंह सैनी होंगे। अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक और विश्व हिन्दू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय संरक्षक मा. दिनेश चंद्र जी करेंगे। कार्यक्रम के संयोजक गुरुग्राम होल डेवलपर्स एसोसिएशन के संरक्षक दिनेश नागपाल और गुरुग्राम होल डेवलपर्स एसोसिएशन और ग्रीन वुड सिटी के अध्यक्ष नरेंद्र यादव रहेंगे। विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय सह आयाम प्रमुख, (संस्कृत) डॉ. दिनेश शास्त्री ने बताया कि पद्मभूषण महामहोपाध्याय महर्षि श्रीपाद दामोदर सातवलेकर जी द्वारा चारों वेदों का सर्वाधिक प्रामाणिक हिंदी भाषा में रूपांतरण किया गया है। विश्व हिंदू परिषद ने वेदों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प के साथ चारों वेदों का सरल हिंदी भाषा में प्रकाशन करवाया गया है। इसी के निमित हरियाणा प्रदेश में वेद प्रचार और वितरण कार्यक्रम का आयोजन 26 दिसंबर को किया जा रहा है। गुरुग्राम के सेक्टर 17 स्थित बिल्स बैंक्वेट हाल में आयोजित कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक और विश्व हिन्दू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय संरक्षक मा. दिनेश चंद्र जी की अध्यक्षता में होने जा रहा है। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्य मंत्री नायब सिंह सैनी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर अखिल भारतीय संत समिति के निदेशक और महामण्डलेश्वर श्री स्वामी धर्मदेव जी महाराज और परमार्थ निकेतन आश्रम, ऋषिकेश के श्री स्वामी चिदानन्द सरस्वती मुनि जी विशिष्ठ अतिथि होंगे। उन्होंने बताया कि श्री विरजानन्द ट्रस्ट वेद मंदिर मथुरा के अध्यक्ष आचार्य स्वदेशजी के साथ-साथ अशोक सिंघल वैदिक शोध संस्थान गुरुग्राम के निदेशक प्रो ० स. सुदर्शन शर्मा जी प्रमुख वक्ता के रूप में रहेंगे। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में अनेकों पूजनीय संत, गणमान्य व्यक्ति, आर्य समाज, मंदिरों के अधिकारी, गुरुकुल, विद्यालय, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे। Post navigation (25 दिसम्बर, सुशासन दिवस 2024) : देश के अप्रतिम नेता अटल बिहारी वाजपेयी की विरासत का जश्न