डीसी अजय कुमार ने स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद हॉल परिसर में युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को किया नमन डीसी ने कहा, यह दिन भारतीय सेना के पराक्रम, बलिदान और साहस का प्रतीक गुरूग्राम, 16 दिसंबर। भारत की वर्ष 1971 में पाकिस्तान पर ऐतिहासिक विजय की वर्षगांठ के अवसर विजय दिवस पर सोमवार को जिला प्रशासन, गुरुग्राम द्वारा वीर शहीदों को कृतज्ञता के भाव से याद किया गया। डीसी अजय कुमार ने स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद हॉल परिसर स्थित युद्ध स्मारक पर पहुंच कर वीर शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री अजय कुमार ने कहा कि विजय दिवस के अवसर पर, हम उन सभी वीर नायकों को नमन करते हैं जिन्होंने वर्ष 1971 युद्ध में निर्णायक जीत सुनिश्चित करते हुए कर्तव्यनिष्ठा से भारत की सेवा की। उनका निस्वार्थ समर्पण और दृढ़ संकल्प हमारे देश का गौरव हैं। यह दिन उनकी अदम्य वीरता और देशभक्ति को समर्पित है। उनका बलिदान सदैव आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। उन्होंने कहा कि यह दिन भारतीय सेना के पराक्रम, बलिदान और साहस का प्रतीक है। ‘विजय दिवस’ हमें स्वतंत्रता और संप्रभुता की रक्षा के लिए हमेशा सतर्क रहने और एकजुट होकर देश के विकास में योगदान देने की प्रेरणा देता है। डीसी ने कहा कि हरियाणा सरकार ने वीर एवं शहीदों के स्वजनों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई है। जिला प्रशासन की ओर से भी समय-समय पर आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रमों में शहीदों के परिजनों तथा पूर्व सैनिकों को सम्मानित भी किया जाता है। इस अवसर पर हरियाणा पुलिस की टुकड़ी ने भी शहीदों को अपने पारंपरिक तरीके से सलामी दी। इस अवसर पर सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग के जिला कल्याण अधिकारी कर्नल (सेवानिवृत) अमन यादव, एक्स सर्विसमैन प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कर्नल ( सेवानिवृत) संतलाल, हेड क्लर्क अजित सिंह, वेलफेयर ऑफिसर बलजीत सिंह, भूपेंद्र कुमार व मोहम्मद यूसुफ, कर्मबीर सिंह चौकीदार, वीरेंद्र व प्रकाश थापा, पुनीत असफाक सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। Post navigation एनसीआर क्षेत्र की ग्रीन बेल्टों पर बनी शराब की दुकानें, स्कूल, पार्षद दफ्तर ………. NGT ने भेजा नोटिस पॉलीथीन मुक्त गुरुग्राम अभियान को गति देगी क्लॉथ बैग ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीन—डा. बलप्रीत सिंह