भारत सारथी सोनीपत,सतीश भारद्वाज: हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल को ACB की टीम ने गिरफ्तार किया है। सोनिया अग्रवाल पर एक टीचर का उसकी पुलिसकर्मी पत्नी के साथ विवाद निपटाने के बदले एक लाख रिश्वत लेने का आरोप है। सोनिया के साथ उसके ड्राइवर कुलदीप को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। ACB की तरफ से दी जानकारी के मुताबिक जींद के जुलाना के रहने वाले JBT टीचर अनिल का बहादुरगढ़ में तैनात पुलिसकर्मी पत्नी से घरेलू विवाद चल रहा था। 12 दिसंबर को सोनीपत में महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल के सामने इनकी काउंसलिंग हुई। इसी दौरान सोनिया अग्रवाल के PA कम ड्राइवर कुलबीर निवासी हांसी (हिसार) ने विवाद निपटाने के बदले 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगी। टीचर ने इसकी शिकायत ACB को कर दी। इसके बाद ACB ने ट्रैप लगाकर हिसार के हांसी से कुलबीर को 1 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं टीम सोनीपत के खरखौदा में प्रताप कॉलोनी स्थित सोनिया अग्रवाल के घर पहुंची। उस वक्त सोनिया घर पर नहीं थी। टीम ने उसे फोन करके बुलाया। जिसके बाद सोनिया को खरखौदा के रेस्ट हाउस में बिठा दिया गया था। इसके बाद टीम दोबारा उनके घर पहुंची। जहां सोनिया के पिता राजेंद्र अग्रवाल और माता के सामने पूरे घर की तलाशी ली गई। यहां पर काफी देर तक घर को बंद रखा गया। घर की तलाशी के बाद ACB की टीम ने सोनिया अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद उसे सोनीपत के महिला थाने में रखा गया है। जहां उससे पूछताछ की जा रही है। सोनिया के घर से क्या बरामदगी हुई, अभी इसके बारे में ACB ने खुलासा नहीं किया है। ACB के प्रवक्ता ने कहा कि यह कार्रवाई उनकी जींद यूनिट के DSP कमलजीत सिंह की अगुआई में की गई है। टीचर के पारिवारिक विवाद की शिकायत का निपटारा करने के बदले यह रिश्वत मांगी गई थी। इस मामले में सोनिया अग्रवाल और उसके ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है बता दें कि सोनीपत में महिला आयोग उपाध्यक्ष व टीचर में टकराव हुआं था। सोनीपत में एक महीने पहले महिला आयोग उपाध्यक्ष और टीचर में टकराव हो गया। शिक्षिका ने अधिकारियों के सामने बदतमीजी करते हुए झाड़ लगा दी। महिला आयोग की उपाध्यक्ष राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में युवकों के घुसने के मामले के संबंध में जांच करने के लिए पहुंची थीं। Post navigation देश के वीर सपूतों के बलिदानों के कारण ही आज हम ले रहे हैं खुली हवा में सांस- कृष्ण लाल पंवार हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल को अदालत ने भेजा जेल,PA को ACB ने रिमांड पर लिया