विद्युत लाइनों पर काम करते हुए स्वयं सावधानी रखें

ए श्रीनिवास, हिसार मंडल आयुक्त एवं प्रबंध निदेशक, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम निदेशकों संग बैठक करते हुए।

गुरुग्राम, 13 दिसम्बर 2024 । हिसार मंडल आयुक्त एवं दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक ए श्रीनिवास ने आज स्थानीय कार्यालय में निगम के निदेशकों संग बैठक की। डायरेक्टर्स की इस बैठक में रखी गए कार्यसूची के अनेक प्रस्ताव की अनुमति दी गई और आगामी कार्रवाई हेतु प्रेषित करने का निर्णय किया गया।

प्रबंध निदेशक ए श्रीनिवास ने इस बैठक के दौरान विकासोनमुख प्रस्तावों को शीघ्र अति शीघ्र करने के निर्देश दिए। बिजली उपभोक्ता हित के किए जा रहे विकास कार्य में तेजी लाने, कार्यों का उचित रखरखाव करने और रखरखाव करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा हेतु उनकी जान माल की सुरक्षा एवं दुर्घटनाओं से बचाव के निर्देश दिए।

प्रबंध निदेशक ने कहा कि प्रत्येक अभियंता को फील्ड में एलटी, एचटी लाइनों, ट्रांसफॉर्मर आदि पर काम करते समय सुरक्षा बेल्ट और अन्य संबद्ध सुरक्षा उपकरण पहनने बारे कर्मचारियों की निगरानी करनी है। बिजली लाइन पर काम करने वालों को घातक व गैर-घातक दुर्घटनाओं से बचने के स्वयं उपाय अपनाने जरूरी हैं। विद्युत लाइनों पर कार्य करते समय इनकी पालना नहीं करने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अक्सर यह देखा गया है कि जल्दबाज़ी एवं लापरवाही के कारण दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटनाएं होती हैं। विद्युत लाइनों पर काम करते समय एवं उनका रखरखाव करते हुए सुरक्षा सावधानियों का पालन किया जाना चाहिए। सभी रखरखाव टीमों और व्यक्तियों एवं लाइन स्टाफ द्वारा सुरक्षा किट व उपकरणों का उपयोग किया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!