पीजीआई आने का न्योता देने कर्मचारी जयहिंद के पास पहुंचे तम्बू में रौनक शर्मा रोहतक (13दिसंबर) / नवीन जयहिंद का एक ओर संघर्ष रंग लाया शुक्रवार 13 दिसंबर को पीजीआई रोहतक के कर्मचारियों की तनख्वाह बढ़ने पर नवीन जयहिन्द का धन्यवाद करने तम्बू में पहुंचे। कर्मचारियों ने जयहिन्द का आभार जताया और जयहिन्द को पीजीआई आने का न्योता दिया। गौर करने योग्य बात हैं कुछ महीनों पहले पीजीआई के कच्चे कर्मचारी अपनी तनख्वाह संबंधी समस्या लेकर जयहिन्द के तम्बू में पहुंचे थे, जिसके बाद जयहिन्द के नेतृत्व में सभी कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन भी किया और राज्यपाल जी को भी ज्ञापन सौंपा था। जयहिन्द ने कहा आज जो पीजीआई के कर्मचारियों की दौ हजार रुपए के करीब तनख्वाह बढ़ी है वह इसीलिए बढ़ पाई है कि इन्होंने खुद मजबूती से अपनी आवाज उठाई है। जयहिन्द ने पीजीआई के नए वीसी साहब से अपील करते हुए कहा कि किसी भी कर्मचारी को नौकरी से न निकाला जाए और इनकी दूसरी जो भी मांगे है उन्हें पूरा किया जाए। साथ ही पीजीआई के कर्मचारियों से भी अपील करते हुए जयहिन्द ने कहा कि आपको भी पूरी लगन से मरीजों की सेवा करनी चाहिए। जयहिन्द ने बताया कि लोग सभी एमपी–एमएलए के पास न जाकर मेरे पास समस्या लेकर आते है इस विषय पर सरकार को ध्यान देना चाहिए साथ ही जयहिंद ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी जी लोगो की समस्याएं सुनने के लिए जनता दरबार लगाते है अच्छी बात है लेकिन सरकार के हर एमपी–एमएलए को सप्ताह में 1 दिन जनता दरबार लगाना चाहिए व हर विभागों के मुख्य अधिकारियों को अपने–अपने जिले में सप्ताह के 5 दिन लोगो की समस्याएं सुनने के लिए दरबार लगाना चाहिए और उसे सरकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव प्रसारण किया जाना चाहिए। Post navigation प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं किसानों के सबसे बड़े हितैषी- सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा हजारों बिजली मीटर रिडर ने एचकेआरएन में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री सैनी व बिजली मंत्री विज के नाम दिया ज्ञापन