प्रधानमंत्री मोदी सरकारी बीमा योजना इवेंट के नाम पर हरियाणा के टैक्स पेयर के करोडों रूपये बर्बाद करवा, हरियाणा के विकास के लिए कोई एक नया पैसा दिये बिना, जुमलेबाजी करके भाषण पेलकर चलते बने : विद्रोही आम हरियाणवी प्रधानमंत्री के इस व्यवहार से अपने को ठगा सा महसूस करते रहे : विद्रोही 10 दिसम्बर 2024 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया कि सोमवार को प्रधानमंत्री मोदीजी की सरकारी बीमा योजना इवेंट के नाम पर हरियाणा के टैक्स पेयर के करोडों रूपये बर्बाद करवाके हरियाणा के विकास के लिए कोई एक नया पैसा दिये बिना जुमलेबाजी करके, भाषण पेलकर चलते बने और आम हरियाणवी प्रधानमंत्री के इस व्यवहार से अपने को ठगा सा महसूस करते रहे। विद्रोही ने कहा कि कांग्रेस राज में जब भी कोई प्रधानमंत्री हरियाणा में दौरे, सभा के अवसर पर आये है, तब कोई अच्छी विकास योजना देकर गए है। लेकिन विगत दस सालों में जब भी प्रधानमंत्री मोदी हरियाणा में आये, हरियाणावासियों को केवल जुमलेबाजी की बौछार मिली है और सुनने में भाषण के सिवाय कुछ नही मिला। सोमवार को पानीपत में भी यही हुआ। मोदी जी आये और बीमा सखी योजना इवेंट से अपना चेहरा चमकाया, कांग्रेस जमाने से चली आ रही योजनाओं का नाम बदलकर उन्ही पुरानी योजनाओं का झूठा श्रेय लिया, कांग्रेस पर आरोप लगाकर अपनी भडास निकाली और चलते बने। विद्रोही ने सवाल किया कि सखी बीमा योजना से जीवन बीमा निगम से तीन साल के लिए 5 से 7 हजार रूपये प्रतिमाह ट्रैनिंग महिलाओं के नाम पर बंधुआ मजदूर मिल जायेंगे और इन महिलाओं को ट्रैनिंग देकर मोदी मित्रों की बीमा कम्पनियों के लिए मुफ्त बीमा एजेंट मिल जायेंगे। तीन साल बाद एलआईसी से ट्रैनिंग पाई महिलाओं का भविष्य क्या होगा, कोई नही जानता क्योंकि मोदी जी की अभी तक की घोषित सभी योजनाएं जुमला ही निकली है और उनसे आमजन को कोई विशेष लाभ नही हुआ। इसी पानीपत की धरती पर 10 साल पूर्व मोदीजीे ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ नारा दिया था, पर जमीनी धरातल पर जब भी महिलाओं को यौन शोषण का सामना करना पडा है, मोदीजी ने पीडित महिलाओं का सहयोग करने की बजाय सत्ता दुरूपयोग से यौन शोषण करने वाले भाजपाई-संघीयों को बेशर्मी से बचाया है। हरियाणा की महिला कोच के यौन शोषण मामले में मोदी-भाजपा-मनोहरलाल खटटर ने किस तरह अपने मंत्री संदीप सिंह को बचाया, पूरा हरियाणा जानता है। विद्रोही ने कहा कि इसी तरह महिला पहलवानों का साथ देने की बजाय मोदी जी ने किस तरह बृजभूषण शरण सिंह को बचाया, यह भी हरियाणा का बच्चा-बच्चा जानता है। हाथरस में दलित लडकी के साथ क्या हुआ, कुलदीप सेंगर, चिन्मयानंद को मोदी जी ने सत्ता बल पर कैसे बचाया, यह सब जान चुके है। ऐसी सोच का महिला विरोधी व्यक्ति सखी बीमा योजना के नाम पर महिलाओं का उत्थान करेगा, यह सोचना भी बेमानी है। वहीं हरियाणा की 1100 रोडवेज बसों को पानीपत रैली के लिए लगाकर मोदी जी ने रविवार व सोमवार को पूरे हरियाणा को किस तरह परेशान किया, यह पूरा हरियाणा जानता है और बदले में हरियाणा को मोदी जी ठेंगा दिखाकर चलते बने। Post navigation हरियाणा भाजपा के दिग्गजों को चौंकाया नरेंद्र मोदी ने, …….. रेखा शर्मा का नाम आया राज्यसभा के लिए अपनी नाकामी छिपाने के लिए संसद नहीं चलने देना चाहती सरकार: कुमारी सैलजा