जीएवी इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे राज्यपाल

नई शिक्षा नीति सबसे पहले लागू होगी हरियाणा में, राज्यपाल ने कहा

गुरुग्राम, 6 दिसंबर। हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा है कि विद्या प्राप्ति से ही हमारे बच्चे आर्थिक रूप से सशक्त हो सकते हैं। विद्यार्थियों को नौकरी की बजाय स्व-रोजगार की ओर अधिक ध्यान देना चाहिए। इस युग में वही प्रदेश आगे बढ़ता है, जो अपने बच्चों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करता है।

राज्यपाल आज सेक्टर सात स्थित जी.ए.वी. इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक समारोह को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे। राज्यपाल ने देवी सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि गुणात्मक शिक्षा के माध्यम से ही जीवन में आने वाली चुनौतियों का साहसपूर्वक सामना किया जा सकता है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में लागू की गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति भारतीय शिक्षा प्रणाली में एक ऐतिहासिक सुधार है।

यह शिक्षा नीति विद्यार्थियों में स्कूल के समय से ही कौशल विकास उद्यमिता और नवाचार को प्रोत्साहित करती है। नई शिक्षा नीति की यह विशेषता है कि वर्ष 2030 तक विद्यार्थी अपनी मातृ भाषा में ही एम.बी.बी.एस, एम.बी.ए, बी.टैक, बी.ऐड जैसे महत्वपूर्ण विषय में डिग्रीयां हासिल कर सकते हैं। नई शिक्षा नीति को लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य होगा। राज्यपाल ने वार्षिक समारोह में होनहार विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया।

कार्यक्रम में महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव ने इस अवसर पर कहा कि हरियाणा की पावन धरती पर लगभग पांच साल पहले भगवान श्रीकृष्ण ने गीता का उपदेश दिया था। आज हरियाणा सरकार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गीता महोत्सव को मना रही है। हमारी भावी पीढ़ी इतनी गुणवान और ज्ञानवान बने कि पूरी दुनिया में भारत का मान हो।

गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा ने इस मौके पर कहा कि स्कूल के वार्षिक उत्सव का आयोजन करने से बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को सनातन संस्कृति के संस्कार दिए जाने चाहिए। कार्यक्रम में जीएवी इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। हरियाणावी राॅक स्टार एमडी देसी ने भी सुंदर गीतों की प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर जी.ए.वी इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन प्रदीप कौशिक, समाजसेवी बोधराज सीकरी, डीसीपी वीरेंद्र विज, भाजपा नेता संदीप जोशी, महावीर भारद्वाज, सुनील भारद्वाज, ओमप्रकाश कथूरिया, देवेंद्र लोहानी, मयंक निर्मल, मनीषा कौशिक, आशा बत्रा, बबीता वशिष्ठ इत्यादि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!