गुरुग्राम, 1 दिसंबर 2024। आने वाले कोहरे के मौसम को ध्यान में रखते हुए और कम दृश्यता से उत्पन्न चुनौतियों का समाधान करने के लिए, सड़क सुरक्षा संगठन ने अपना वार्षिक अभियान “रिफ्लेक्टिव गुरुग्राम” शुरू किया है। यह पहल हेलमेट, साइकिल, हाथ से खींचे जाने वाले रिक्शा, ट्रॉली, गाड़ियां, ऑटो-रिक्शा और ट्रैक्टर ट्रॉली पर प्रतिबिंबित टेप चिपकाकर सड़क सुरक्षा बढ़ाने पर केंद्रित है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि वे कम दृश्यता की स्थिति में भी मोटर चालकों को आसानी से दिखाई दे सकें। यह अभियान आज सोहना चौक और सेठी चौक से शुरू किया गया, जिसमें सभी सड़क उपयोगकर्ताओं, विशेष रूप से धीमी गति से चलने वाले वाहनों के लिए सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया गया, जो अक्सर कोहरे की स्थिति के दौरान अधिक जोखिम में होते हैं। इस अभियान के दौरान, बाजार क्षेत्रों, राजमार्गों और ग्रामीण सड़कों सहित पूरे गुरुग्राम में प्रमुख स्थानों पर परावर्तक टेप चिपकाए जाएंगे। कोहरे के मौसम के जोखिमों और परावर्तक सामग्रियों के लाभों पर प्रकाश डालते हुए जागरूकता अभियान भी समानांतर रूप से चलाया जाएगा। Post navigation बीमा सखी योजना शुभारंभ कार्यक्रम होगा महिलाओं का महाकुंभ- नायब सिंह सैनी कैबिनेट मंत्री द्वारा राजकीय महाविद्यालय जींद को पंडित लख्मीचंद ट्रॉफी से सम्मानित कर हुआ जोनल यूथ फेस्टिवल का भव्य समापन