यह घटना जाटोली में पुराने वार्ड नंबर 12 की बताई गई एलईडी फटने और आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है आगजनी में मृतक व्यक्ति की पहचान सुखबीर सिंह के रूप में की गई फतह सिंह उजाला जाटोली । बेबस, लाचार, बीमार व्यक्ति के लिए एलईडी ही उसकी मौत का कारण बन गया । यह घटना पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद के पुराना हेली मंडी नगर पालिका इलाके के जाटोली क्षेत्र में वार्ड नंबर 12 की बताई गई है । मृतक व्यक्ति की पहचान सुखबीर सिंह के रूप में की गई है। एलईडी फटने से लगी आग के कारण कमरे में रखा समान तथा बेबस लाचार बीमार व्यक्ति की चारपाई सहित बिस्तर भी आगजनी की भेंट चढ़ गया। मौके पर घर में ही मौजूद परिजनों तथा पड़ोसियों के द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया । लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी । इस हादसे की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और हालात का जायजा लिया। एलईडी फटने और आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा। पीड़ित परिवार के ही जोगिंदर के मुताबिक उसका भाई सुखबीर सिंह पैरालिसिस अथवा लकवा के कारण चलने फिरने में असमर्थ है । नित्य प्रतिदिन की तरह ही बीमार बेबस लाचार भाई कमरे में अपनी चारपाई पर लेटा रहता था। वह चारपाई पर लेटा अकेला बोर ना हो तथा टाइम पास होता रहे, इसीलिए उसके कमरे में एलईडी भी लगाई गई थी। घर के परिवार के सदस्य अपने-अपने काम में लगे हुए थे । इसी दौरान अचानक कमरे से अजीब सी आवाज आई और इसके साथ ही धुआं निकलता हुआ देखा गया । जब तक माजरा समझ में आता एलईडी फटने से भड़की आग बेकाबू हो गई । पड़ोस में ही रहने वाले मनीष के मुताबिक एक प्रकार से असहाय सुखबीर सिंह की सुविधा के लिए कमरे में लगाई गई एलइडी अचानक फट गई और इसके साथ ही आग भड़क गई । कमरे से धुआं निकलता हुआ देखकर आग बुझाने का भी प्रयास किया गया। लेकिन तब तक भड़की आग के कारण चारपाई और बिस्तर में लेटा हुआ सुखवीर सिंह बुरी तरह से झुलस चुका था। बिना देर किए पटौदी फायर ब्रिगेड के साथ-साथ स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी सूचना दी गई। लाचार और बीमार बुरी तरह से झूलते हुए सुखबीर सिंह को पटौदी नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था। इस प्रकार अचानक एलईडी फटने और लगी आग के कारण परिवार के एक व्यक्ति की मौत तथा परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए पीड़ित परिवार के ही जोगिंदर तथा पड़ोस के रहने वाले मनीष व अन्य के द्वारा शासन प्रशासन और सरकार से आर्थिक मदद अधिक से अधिक उपलब्ध करवाने की मांग की है। Post navigation पटौदी की महिला वकील का पड़ोसी ही निकला कातिल