पटौदी निवासी सरिता मृत अवस्था में रेवाड़ी सीमा में मिली थी

मृतक सरिता पटौदी कोर्ट में 2017 से कर रही थी वकालत 

रेवाड़ी पुलिस द्वारा वादे के मुताबिक 24 घंटे में आरोपी  गिरफ्तार

महिला वकील सरिता के पड़ोसी ने साथी के साथ वारदात को दिया अंजाम 

फतह सिंह उजाला

पटौदी / रेवाड़ी। पटौदी बार  एसोसिएशन की सदस्य और पटौदी कोर्ट में वकालत कर रही महिला वकील का पड़ोसी ही उसका कातिल निकला । पड़ोसी ने अपने साथी के साथ मिलकर हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। युवा महिला वकील की गई हत्या को लेकर पाटौदी गुरुग्राम और सोहना कोर्ट में बुधवार को वकीलों के द्वारा वर्क सस्पेंड रखा गया। इसके साथ ही पटौदी बार एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने रेवाड़ी के एसपी से मुलाकात कर महिला वकील के हत्या के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाने की मांग करते हुए ज्ञापन सोपा। रेवाड़ी एसपी गौरव राजपुरोहित ने 24 घंटे में हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार किया जाने का आश्वासन दिया। गुरुवार को रेवाड़ी पुलिस के द्वारा महिला वकील सरिता की हत्या के आरोप में पटौदी के ही रहने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान जसवंत उर्फ आशु जो की मृतक महिला वकील सरिता के पड़ोसी के रूप में की गई है। जसवंत के साथ ही पटौदी क्षेत्र के गांव गदाईपुर के रहने वाले रमन कुमार को भी काबू किया गया है । आरंभिक पूछताछ में दोनों के द्वारा हत्या की वारदात को अंजाम दिया जाना कबूल किया गया । पुलिस के मुताबिक कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से पूरे घटनाक्रम अथवा वारदात के विषय में जानकारी प्राप्त की जाएगी।

उपलब्ध जानकारी के मुताबिक पटौदी निवासी सरिता 2017 से ही पटौदी कोर्ट में एडवोकेट विनोद लांबा के साथ सहयोगी के रूप में वकालत कर रही थी। 26 नवंबर मंगलवार को पटौदी के सीमांत रेवाड़ी जिला के आरंभिक इलाके कुंभवास रामगढ़ के बीच नहर के पास मृत अवस्था में लहू लुहान पाई गई थी। इस विषय में किसी राहगीर के द्वारा रेवाड़ी पुलिस को तथा कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। महिला की हत्या का मामला देखते हुए रेवाड़ी पुलिस के संबंधित थाना क्षेत्र के अधिकारी और डीएसपी तथा एसपी मौके पर पहुंचे और सीन ऑफ क्राइम टीम को बुलाकर मौका  मुआयना  किया गया। मृतक महिला के गले और शरीर पर तेज धारदार हथियार से हमले के निशान पाए गए।

बताया गया है कि मृतक महिला के पति के द्वारा भी कुछ महीने पहले आत्महत्या कर ली गई थी। इस संदर्भ में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस पूरे प्रकरण की जीआरपी पुलिस के द्वारा अभी जांच की जा रही है । पुलिस और सूत्रों के मुताबिक कथित रूप से महिला वकील के द्वारा मोटी रकम का भुगतान आरोपियों को किसी काम के वास्ते दिया जाना बताया गया । महिला वकील के द्वारा पैसे वापस किया जाने के लिए बार-बार कहा जा रहा था। बताया गया है कि आरोपियों ने महिला वकील को बहाने से बुलाया और अपने साथ बाइक पर लेकर रवाना हो गए । ऐसा भी बताया जा रहा है कि वारदात वाले दिन महिला वकील घर से कोर्ट के लिए रवाना हुई थी। लेकिन वह पटौदी कोर्ट में नहीं पहुंच सकी । दोपहर बाद उसके मृत अवस्था में पाई जाने की खबर ही पटौदी पहुंची। युवा महिला वकील सरिता की हत्या और कुछ महीने पहले ही उसके पति के द्वारा की गई आत्महत्या फिलहाल एक रहस्य ही बना हुआ बताया जा रहा है। पुलिस की विस्तृत जांच के बाद ही खुलासा हो सकेगा की हत्या और आत्महत्या के क्या करण रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!