अपने सपनों को पूरा करने के लिए युवाओं को रहना चाहिए निरंतर प्रयासरत : मंडलायुक्त गुरूग्राम, 19 नवंबर। दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आज सेक्टर 14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में समापन हुआ। हरियाणा कौशल विकास एवं औधोगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से जिला प्रशासन के सहयोग व मार्गदर्शन में महाविद्यालय सभागार में आयोजित समारोह में मुख्यातिथि मंडलायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस कार्यक्रम में दोनों ही दिन प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस दौरान एकल लोकगीत, समूह लोकगीत, भाषण व्याख्यान, फोक सांग एकल व फोक सांग समूह के अलावा विभिन्न विद्याओं से संबंधित प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई गई। मंडलायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने विकसित युवा-विकसित भारत थीम के तहत आयोजित इस दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव-2024 के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं की प्रतिभा को निखारने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए इस प्रकार का मंच प्रदान किया गया है,जो निःसंदेह उनके विकास में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव ने हमारी परंपराओं और आधुनिकता का अनूठा संगम प्रस्तुत किया है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को सांस्कृतिक और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर प्रदान करना व युवाओं को अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि अपने सपनों को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयास करें। आप अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए कभी हार न मानें और अपने मार्ग में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ हमें विद्यार्थी जीवन में होने वाली प्रतियोगिताओं में भी बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। मंडलायुक्त ने महोत्सव में विजेता बने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए अन्य प्रतिभागियों की हौसलाफजाई भी की। उन्होंने कहा कि जीवन मे हार जीत एक निरन्तर चलने वाली प्रक्रिया है। जो हमें सिखाती है कि अगला प्रयास इससे बेहतर करना होगा। इस अवसर पर महोत्सव के नोडल अधिकारी एवं गुरूग्राम के एसडीएम रविंद्र कुमार, आईटीआई गुरूग्राम के प्रिंसिपल जयदीप कादियान, राजकीय कन्या महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ जितेंद्र मलिक, महिला आईटीआई गुरूग्राम के प्रिंसिपल जगमिंदर, ग्रुप इंस्ट्रक्टर जागृति भाटिया सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। Post navigation वर्क फ्रॉम होम के लिए एडवाइजरी जारी की डीसी अजय कुमार ने ग्रैप नियमों की उल्लंघना करने वालों पर की जा रही लगातार कार्रवाई